नई नौकरियों की लहर: 90% कंपनियां निकालने वाली हैं ये जॉब, तैयार रखें Resume

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 01:27 PM

new job wave 90 of companies are going to advertise these jobs

देश में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले 12 महीनों में भारत की 90% कंपनियां साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी नई भर्तियां करने वाली हैं। ऐसे में यदि आप इस क्षेत्र की पढ़ाई कर चुके हैं या डिग्री रखते...

बिजनेस डेस्कः देश में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले 12 महीनों में भारत की 90% कंपनियां साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी नई भर्तियां करने वाली हैं। ऐसे में यदि आप इस क्षेत्र की पढ़ाई कर चुके हैं या डिग्री रखते हैं, तो यह आपके करियर के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। कंपनियां साइबर हमलों से बचाव और डेटा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ा रही हैं।

रूब्रिक जीरो लैब्स की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 90% भारतीय संगठन डिजिटल आइडेंटिटी मैनेजमेंट, बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और सिस्टम प्रोटेक्शन के लिए विशेषज्ञ नियुक्त करना चाहते हैं। रिपोर्ट बताती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते उपयोग के साथ कंपनियों में AI-आधारित सिस्टम और एजेंटों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इससे मानव पहचान के साथ मशीनों और सॉफ़्टवेयर की पहचान की सुरक्षा भी पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।

खतरों से निपटने की बड़ी तैयारी

रिपोर्ट का कहना है कि साइबर हमलों में वृद्धि के कारण CIOs और CISOs पहचान-आधारित साइबर हमलों से बचाव को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं। ‘आइडेंटिटी क्राइसिस: अंडरस्टैंडिंग एंड बिल्डिंग रेजिलिएंस अगेंस्ट आइडेंटिटी-ड्रिवन थ्रेट्स’ शीर्षक वाली इस स्टडी में बताया गया है कि कंपनियों के तकनीकी प्रमुख अब पहचान से जुड़े खतरों और उनसे उबरने की रणनीतियों पर तुरंत ध्यान दे रहे हैं। यह रिपोर्ट वेकफील्ड रिसर्च द्वारा 500+ कर्मचारियों वाली कंपनियों के 1,625 आईटी सुरक्षा अधिकारियों के बीच किए गए सर्वे पर आधारित है।

साइबर सिक्योरिटी की तेजी से बढ़ती डिमांड

डिजिटलीकरण के विस्तार के साथ साइबर सुरक्षा से जुड़ी नौकरियों की मांग भी रिकॉर्ड गति से बढ़ रही है। अनुमान है कि इस सेक्टर में आने वाले समय में करीब 35 लाख नई नौकरियां पैदा हो सकती हैं। अन्य क्षेत्रों की तुलना में यह ग्रोथ काफी तेज है। कंपनियां न सिर्फ नए उम्मीदवारों को नियुक्त कर रही हैं, बल्कि मौजूदा कौशल कर्मचारियों को बनाए रखने के लिए आकर्षक पैकेज और लाभ भी दे रही हैं।

किस तरह की नौकरियां मिलेंगी?

साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई आज कई कोर्सेस और डिग्री प्रोग्राम्स में उपलब्ध है। बीटेक में भी अब साइबर सिक्योरिटी एक प्रमुख विकल्प बन चुका है। इस क्षेत्र में डिग्री रखने वाले छात्रों को इन भूमिकाओं में अवसर मिल सकते हैं—

  • साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
  • एथिकल हैकर
  • पेनेट्रेशन टेस्टर
  • इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजर

इसके अलावा मल्टीनेशनल कंपनियों, फिनटेक फर्मों और टेक कंपनियों के अलावा ISRO और DRDO जैसे सरकारी संस्थानों में भी साइबर सुरक्षा से जुड़े करियर के अवसर उपलब्ध हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!