Mukesh Ambani बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितने अरब डॉलर की संपत्ति के बने मालिक

Edited By Updated: 07 Jul, 2025 12:29 PM

new ranking of india s top billionaires know who is number one to ten

फोर्ब्स मैगजीन ने जुलाई 2025 के लिए दुनिया के अमीर लोगों की नई सूची जारी कर दी है, जिसमें भारत से एक बार फिर मुकेश अंबानी शीर्ष स्थान पर काबिज हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 116 अरब डॉलर (करीब 9.5 लाख करोड़ रुपए)...

बिजनेस डेस्कः फोर्ब्स मैगजीन ने जुलाई 2025 के लिए दुनिया के अमीर लोगों की नई सूची जारी कर दी है, जिसमें भारत से एक बार फिर मुकेश अंबानी शीर्ष स्थान पर काबिज हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 116 अरब डॉलर (करीब 9.5 लाख करोड़ रुपए) आंकी गई है। वे न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

भारत के टॉप 10 अरबपति - जुलाई 2025 फोर्ब्स लिस्ट

  • मुकेश अंबानी – $116 बिलियन
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

गौतम अडानी – $67 बिलियन

इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट्स, एनर्जी और हवाई अड्डों से जुड़ा व्यापक कारोबार

शिव नादर – $38 बिलियन

HCL टेक्नोलॉजीज़ के फाउंडर और टेक सेक्टर की प्रमुख हस्ती

सावित्री जिंदल और परिवार – $37.3 बिलियन

जिंदल ग्रुप की प्रमुख, स्टील और ऊर्जा सेक्टर की बड़ी खिलाड़ी

दिलीप संघवी – $26.4 बिलियन

सन फार्मा के संस्थापक और फार्मा इंडस्ट्री के दिग्गज

सायरस पूनावाला – $25.1 बिलियन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख

कुमार मंगलम बिड़ला – $22.2 बिलियन

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन

लक्ष्मी मित्तल – $18.7 बिलियन

स्टील किंग और ArcelorMittal के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन

राधाकिशन दमानी – $18.3 बिलियन

डीमार्ट (Avenue Supermarts) के संस्थापक

कुशपाल सिंह – शामिल हुए नए अरबपति के रूप में

DLF के एमिरेटस चेयरमैन कुशपाल सिंह इस बार लिस्ट में $17.9 बिलियन की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर आए हैं। वे इस रैंकिंग में पहली बार शामिल हुए हैं और अब भारत के टॉप 10 अरबपतियों में जगह बना चुके हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!