बैंक में नहीं दिया मोबाइल नंबर, तो इन सर्विसेज से धोने पडे़ंगे हाथ

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Jul, 2017 01:54 PM

no mobile number given in bank then these services will be stop

अगर आपने बैंक को अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया या फिर उसे एस.एम.एस. अलर्ट से लिंक नहीं किया तो बैंक कई सर्विसेज

नई दिल्लीः अगर आपने बैंक को अपना मोबाइल नंबर नहीं दिया या फिर उसे एस.एम.एस. अलर्ट से लिंक नहीं किया तो बैंक कई सर्विसेज आपके लिए बंद कर सकते हैं। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन की सभी सेवाएं भी बंद हो सकती है। ऐसा बैंक ऑनलाइन फ्रॉड की बढ़ते मामलों को देखते हुए कर सकते हैं।
PunjabKesari
बैंक कस्टमर तक नहीं पहंचा पा रहे कोई जानकारी
बैंकों के अनुसार अभी भी कई कस्टमर अपने बैंकों को मोबाइल नंबर अपडेट या फिर उसे एस.एम.एस. अलर्ट से लिंक नहीं करा रहे हैं जिसकी वजह से उनके लिए किसी तरह की तुरंत जानकारी अपने कस्टमर को पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए ऐसे कस्टमर के लिए वह एटीएम ट्रांजैक्शन सुविधा को छोड़कर दूसरी सर्विसेज बंद करने का रास्ता अपना सकते हैं।
PunjabKesari
RBI इस नियम  कारण बैंक हुआ सख्त
आर.बी.आई. ने बैंकों को कहा है कि वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में होने वाले फ्रॉड पर तुरंत कार्रवाई करें। इसके तहत अगर कस्टमर फ्रॉड होने के तीन दिन के अंदर बैंक को शिकायत कर देता है, तो अऩ ऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन की पूरी रकम कस्टमर को वापस मिल जाएंगी। आरबीआई के इस नियम के बाद बैंकों ने नए कदम की तैयारी की है।
PunjabKesari
क्यों अहम है मोबाइल नंबर  
एक बैंकर के अनुसार आर.बी.आई. के इस नए निर्देश के बाद मोबाइल नंबर की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। ऐसा इसलिए है कि बैंकों को किसी भी तरह के अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन की अकॉनलेजमेंट मोबाइल नंबर से ही प्रमुख तौर पर करनी होगी जिसमें शिकायत प्राप्त करने की टाइमिंग और तिथि भी बताई जाएगी। ऐसे में बैंक और कस्टमर की फ्रॉड के समय लॉयबिलिटी तय होना आसान होगा।

अगर कस्टमर अपना मोबाइल नंबर नहीं शेयर करेंगे तो बैंक के लिए उनको किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन का तुरंत अलर्ट देना संभव नहीं होगा। मोबाइल के अलावा ई-मेल ही दूसरा जरिया होगा, जिसके जरिए बैंक अलर्ट भेज सकते हैं। उसमें भी ज्यादातर बैंक कस्टमर के लिए तुरंत सूचना प्राप्त करने का जरिया मोबाइल नंबर ही हो सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!