NTPC ने बॉन्ड से 18,000 करोड़ रुएए जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मांगी

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 04:16 PM

ntpc seeks shareholders  approval to raise rs 18 000 crore

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी घरेलू बाजार में निजी आवंटन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) यानी बॉन्ड जारी कर 18,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने सोमवार को एक पोस्टल...

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी घरेलू बाजार में निजी आवंटन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) यानी बॉन्ड जारी कर 18,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने सोमवार को एक पोस्टल बैलट नोटिस जारी कर इलेक्ट्रॉनिक मतदान के जरिये विशेष प्रस्ताव पर सदस्यों की मंजूरी मांगी। 

शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, एनटीपीसी 18,000 करोड़ रुपए तक की राशि के एनसीडी यानी बॉन्ड जारी करके कोष जुटाने के लिए यह प्रस्ताव ला रही है। यह राशि विशेष प्रस्ताव पारित होने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने तक की अवधि में घरेलू बाजार में निजी आवंटन के माध्यम से एक या अधिकतम 12 किस्तों में जुटाई जाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 21 जून को बॉन्ड जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने के संबंध में डाक मतपत्र के मसौदा नोटिस पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। 

मतदान अधिकार प्राप्त करने के हकदार सदस्यों के नामों की गणना करने के लिए 20 जून, 2025 की तारीख तय की गई है। इस प्रस्ताव पर इलेक्ट्रॉनिक मतदान 24 जून को शुरू होगा और 23 जुलाई को समाप्त होगा। नियामकीय सूचना के मुताबिक, एनटीपीसी के क्षमता विस्तार पर केंद्रित होने से इसकी पूंजीगत व्यय जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा ऋण द्वारा वित्तपोषित किया जाना है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!