रूस की GDP से बड़ा हुआ Nvidia का मार्केट कैप, दो ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंचा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Feb, 2024 12:26 PM

nvidia s market cap exceeds russia s gdp reaches close to two trillion dollars

एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में इस साल 50 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पिछले हफ्ते एक ही दिन में इसके मार्केट कैप में 277 अरब डॉलर का रिकॉर्ड इजाफा हुआ। पिछले साल भी इसके शेयरों में 239 फीसदी तेजी आई थी। इस तेजी के साथ...

नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में इस साल 50 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पिछले हफ्ते एक ही दिन में इसके मार्केट कैप में 277 अरब डॉलर का रिकॉर्ड इजाफा हुआ। पिछले साल भी इसके शेयरों में 239 फीसदी तेजी आई थी। इस तेजी के साथ ही इस कंपनी का मार्केट कैप 1.97 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है जो रूस की जीडीपी से अधिक है। रूस की इकॉनमी का साइज 1.92 ट्रिलियन डॉलर है और वह दुनिया की 12वीं बड़ी इकॉनमी है। एनवीडिया दुनिया की चौथी बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है। उससे आगे माइक्रोसॉफ्ट (3.04 ट्रिलियन डॉलर), एप्पल (2.81 ट्रिलियन डॉलर) और सऊदी अरामको (2.06 ट्रिलियन डॉलर) है।

PunjabKesari

अमेरिका 27.97 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है। चीन 18.56 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे, जर्मनी 4.73 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे, जापान 4.29 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे और भारत 4.11 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर है। इसके बाद यूके (3.59 ट्रिलियन डॉलर) और फ्रांस (3.18 ट्रिलियन डॉलर) का नंबर है। माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल का मार्केट कैप इटली (2.28 ट्रिलियन डॉलर), ब्राजील (2.27 ट्रिलियन डॉलर) और कनाडा (2.24 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा है। सऊदी अरामको का मार्केट कैप मेक्सिको (1.99 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा है। इसी तरह ऐमजॉन (1.81 ट्रिलियन डॉलर) का मार्केट कैप साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, इंडोनेशिया और तुर्की से अधिक है।

क्यों बढ़ रहा है शेयर

एनवीडिया के शेयर ने गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के दम पर कंपनी का शेयर 16.4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 277 अरब डॉलर बढ़ गया जो अब तक किसी भी कंपनी के वैल्यूएशन में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है। दुनिया के महंगे एआई चिप मार्केट में एनवीडिया की 80 फीसदी हिस्सेदारी है। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तीन गुना से अधिक बढ़कर 22.10 अरब डॉलर रहा था। इस कंपनी की स्थापना ताइवान में जन्मे जेंसन हुआंग ने की थी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!