प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश में हुआ 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार, जमकर बिके ये सामान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jan, 2024 03:59 PM

on the day of pran pratistha business worth rs 1 25 lakh crore

अयोध्या के नव-निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो चुका है। इस कार्यक्रम से देश की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय बहुत मजबूती से जुड़ा है। अनुमान है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कारण से देश में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए का...

बिजनेस डेस्कः अयोध्या के नव-निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो चुका है। इस कार्यक्रम से देश की अर्थव्यवस्था में एक नया अध्याय बहुत मजबूती से जुड़ा है। अनुमान है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कारण से देश में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए का बड़ा कारोबार हुआ। इसमें अकेले दिल्ली में लगभग 25 हजार करोड़ रुपए तथा उत्तर प्रदेश में लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की वस्तु एवं सेवाओं की बिक्री हुई है। यह अनुमान है कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का।

भक्ति से बढ़ा है बाजार

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि देश में ऐसा पहली बार हुआ जब आस्था एवं भक्ति के कारण इतनी अधिक राशि व्यापार के ज़रिए देश के बाजारों में आया। विशेष बात यह है कि यह सारा व्यापार छोटे व्यापारियों एवं लघु उद्यमियों द्वारा किया गया जिसके कारण यह पैसा व्यापार में आर्थिक तरलता को बढ़ाएगा।

रोजगार के नए अवसर

खंडेलवाल का कहना है कि राम मंदिर की वजह से देश में कारोबार के नए अवसर मिले हैं। वहीं, लोगों को बड़े पैमाने पर रोज़गार भी मिलेगा। अब समय आ गया है जब एंटरप्रोन्योर्स एवं स्टार्टअप्स को व्यापार में नये आयाम जोड़ने की क़वायद करनी चाहिए।

क्या-क्या बिके हैं

कैट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में देश भर में करोड़ों की संख्या में राम मंदिर के मॉडल, माला, लटकन, चूड़ी, बिंदी, कड़े, राम ध्वज, राम पटके, राम टोपी, राम पेंटिंग, राम दरबार के चित्र, राम मंदिर के चित्र आदि की भी जबरदस्त बिक्री हुई। इस दौराना देश भर में पंडितों एवं ब्राह्मणों को भी बड़े पैमाने पर आय हुई। करोड़ों किलो मिठाई एवं ड्राई फ्रूट की प्रसाद के रूप में वितरित हुए। यह सब आस्था और भक्ति के सागर में डूबे लोगों द्वारा किया गया और देश भर में ऐसा मंजर पहले कभी देखने को नहीं मिला। देश भर में करोड़ों रुपए के पटाखे, मिट्टी के दीपक, पीतल एवं अन्य वस्तुओं से बने दीपक की भी खूब बिक्री हुई।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!