एक-चौथाई भारतीय कंपनियों ने साइबर नुकसान की दी सूचना: PwC रिपोर्ट

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 05:52 PM

one quarter of indian companies reported cyber losses pwc report

एक सर्वे में करीब एक-चौथाई भारतीय उद्यमों ने पिछले तीन वर्षों में साइबर उल्लंघनों से 10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 8.8 करोड़ रुपए) से अधिक के नुकसान की सूचना दी है। यह जोखिम विशेष रूप से उन कंपनियों में अधिक है जिनकी वार्षिक आय पांच अरब डॉलर या उससे...

बिजनेस डेस्कः एक सर्वे में करीब एक-चौथाई भारतीय उद्यमों ने पिछले तीन वर्षों में साइबर उल्लंघनों से 10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 8.8 करोड़ रुपए) से अधिक के नुकसान की सूचना दी है। यह जोखिम विशेष रूप से उन कंपनियों में अधिक है जिनकी वार्षिक आय पांच अरब डॉलर या उससे अधिक है। पीडब्ल्यूसी की सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, साइबर बजट बढ़ रहे हैं। हालांकि, यह गति धीमी है। भारत में 87 प्रतिशत संगठन अगले 12 महीनों में अपने साइबर सुरक्षा खर्च को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। ‘पीडब्ल्यूसी 2026 ग्लोबल डिजिटल ट्रस्ट इनसाइट्स' सर्वेक्षण में पाया गया कि कृत्रिम मेधा (एआई) में निवेश 46 प्रतिशत के साथ बजट प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। उसके बाद क्लाउड सुरक्षा 33 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। यह सर्वेक्षण 138 भारतीय व्यापार और प्रौद्योगिकी अधिकारियों के जवाबों पर आधारित है। 

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘...25 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों में उनके सबसे नुकसानदायक ‘डेटा' उल्लंघन से उनके संगठन को कम से कम 10 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है और यह नुकसान पांच अरब डॉलर या उससे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाले उद्यमों (45 प्रतिशत) में सबसे अधिक है। इसके अनुसार, ‘‘इस वर्ष, भारतीय कंपनियों के 87 प्रतिशत प्रमुखों को उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में उनके साइबर बजट में वृद्धि होगी और उनमें से लगभग एक-तिहाई ने खर्च को 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने की योजना बनाई है। यह पिछले वर्ष के 93 प्रतिशत से थोड़ी कम है फिर भी निरंतर निवेश का एक मजबूत संकेत है। उल्लेखनीय रूप से, इनमें से लगभग एक-तिहाई (38 प्रतिशत) ने कहा कि उनके बजट में 6-10 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।'' 

आधे से ज्यादा (60 प्रतिशत) सुरक्षा प्रमुख एआई से जुड़ी चेतावनी से निपटने को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि लगभग 47 प्रतिशत ‘एजेंटिक एआई' जैसे अन्य एआई-संचालित कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, साइबर सुरक्षा कार्यबल की कमी प्रगति में बाधा बन रही है क्योंकि संगठन एआई को संचालित कर रहे हैं, जटिल वातावरण को सुरक्षित कर रहे हैं और अगली पीढ़ी के खतरों के लिए तैयारी कर रहे हैं। 

सर्वे में शामिल लगभग 60 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने साइबर सुरक्षा के लिए एआई के उपयोग में सीमित विशेषज्ञता का हवाला दिया, जबकि 50 प्रतिशत ने पिछले एक साल में साइबर सुरक्षा के लिए एआई को अपनाने में प्राथमिक आंतरिक बाधा के रूप में अपर्याप्त कौशल को चिह्नित किया। इन चुनौतियों के बावजूद, संगठन एआई और मशीन लर्निंग निवेश (61 प्रतिशत) को प्राथमिकता देकर, सुरक्षा उपकरणों को समेकित करके (51 प्रतिशत), स्वचालन समाधान तैनात करके (49 प्रतिशत) और कर्मचारियों को हुनरमंद बनाकर (49 प्रतिशत) कदम उठा रहे हैं। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!