SBI के बाद PNB का बयान, 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 May, 2023 01:26 PM

pnb s statement after sbi no document is required to exchange rs 2000 note

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को ऐलान किया था कि 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर किए जा रहे हैं। आरबीआई ने लोगों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर के बीच 2000 रुपए का नोट बदलने या जमा करने के लिए समय दिया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर...

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को ऐलान किया था कि 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर किए जा रहे हैं। आरबीआई ने लोगों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर के बीच 2000 रुपए का नोट बदलने या जमा करने के लिए समय दिया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर पुराने फॉर्म वायरल हो गए, जिससे लोगों के बीच रुपए जमा कराने को लेकर भ्रम की स्थिती उत्पन्न हो गई। इस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पष्ट कर दिया था कि 2000 रुपए के नोट को बदलवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई आईडी प्रूफ नहीं देना है और ना ही कोई फॉर्म भरना है। यहां तक की 2000 रुपए के नोट 20,000 रुपए तक आसानी से एक बार में एक्सचेंज किए जा सकते हैं। एसबीआई के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

क्या कहा पीएनबी ने 

ऑनलाइन वायरल हो रहे फॉर्म पर अब पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि 2000 रुपए के नोट के आदान-प्रदान में किसी भी आधार कार्ड या आधिकारिक सत्यापित दस्तावेज (ओवीडी) की आवश्यकता नहीं है। साथ ही किसी भी फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में बैंक की सभी शाखाओं को निर्देश जारी कर दिए गए है। 

गौरतलब है, इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पष्ट किया था कि 2000 के नोट को बदलने के लिए लोगों को कोई फॉर्म या स्लिप नहीं भरना होगा। लोग आसानी ने अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर नोट को बदल सकते हैं। नोट जमा करने के लिए आरबीआई के बैंकिंग डिपॉजिट नियम का पालन होगा। एक दिन में लोग 2000 रुपए के 10 नोटों को यानी 20 हजार रुपए बदल सकते हैं। नोट बदलने के लिए लोगों को कोई आईडी नहीं दिखानी होगी। अगर आप 50 हजार से अधिक की रकम बैंक खाते में जमा करते हैं तो फिर आपको पैन, आधार कार्ड दिखाना होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!