शेयर बाजार का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, पहली बार सेंसेक्स 71000 और निफ्टी 21350 के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Dec, 2023 11:42 AM

record gain continues in stock market bse rises 300 points

घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त का सिलसिला बरकरार है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त दिखी। दूसरी ओर, निफ्टी भी 21,250 के पार पहुंच गया। सुबह नौ बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 165.40 (0.23%) अंकों की

नई दिल्लीः सेंसेक्स आज एक और नया इतिहास रचते हुए पहली बार 71000 के पार चला गया। आज इसने 71084 का नया ऑल टाइम बनाया। इस दौरान इसने 570 अंकों से अधिक की उछाल दर्ज की। जबकि, निफ्टी पहली बार 21350 के स्तर पार पहुंचा। सुबह निफ्टी 151 अंकों की उछाल के साथ 21334 और सेंसेक्स 505 अंक ऊपर 71019 के स्तर पर था।

PunjabKesari

शेयर बाजार की शुरुआत आज भी रिकॉर्डतोड़ रही। सेंसेक्स 289 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 70804 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 104 अंकों की उछाल के साथ 21287 के स्तर से की। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 70800 के पार खुला है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 70853.56 के नए हाई पर पहुंच गया था। बता दें डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 158 अंक उछलकर 37248 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 12 अंक या 0.26% बढ़कर 4,719 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 27 अंक या 0.19% बढ़कर 14,761 पर बंद हुआ।

PunjabKesari

निफ्टी टॉप गेनर में हिंडाल्को 2.65 फीसदी की तेजी के साथ 557.5 पर था। JSW STEEL भी 2.07 फीसदी ऊपर 864.9 रुपए पर था। TATA STEEL 1.67 फीसदी ऊपर 134.2 रुपए, इन्फोसिस 1.62 फीसदी ऊपर 1525.75 रुपए और ONGC 1.43 फीसदी ऊपर 198.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

PunjabKesari

शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर नजर आ रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में शानदार तेजी दिख रही थी। आईटी इंडेक्स आज भी शानदार बढ़त बनाए हुए है। मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में अडानी पावर 529 रुपये पर था। अडानी एंटरप्राइजेज में 0.29 फीसद ऊपर 2902.30 रुपए पर था। जबकि, अडानी टोटल गैस आज 0.62 फीसदी नीचे 1045.00 रुपए और अडानी ग्रीन एनर्जी 2.05 फीसदी ऊपर1515.35 रुपए पर था। अडानी विल्मर 0.27 फीसदी नीचे 369 रुपये पर था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!