चांदी की रिकॉर्ड तेजी बनी आफत! गुजरात में 44 कारोबारी दिवालिया, 3,500 करोड़ फंसे

Edited By Updated: 31 Dec, 2025 04:47 PM

record surge in silver prices has caused havoc 44 businessmen in gujarat have g

जहां एक ओर चांदी की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने निवेशकों को भारी मुनाफा दिलाया, वहीं दूसरी ओर यही तेजी कई कारोबारियों के लिए विनाशकारी साबित हुई। गुजरात के राजकोट से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी की कीमतों में असाधारण उछाल के चलते शहर के 44 व्यापारियों...

बिजनेस डेस्कः जहां एक ओर चांदी की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने निवेशकों को भारी मुनाफा दिलाया, वहीं दूसरी ओर यही तेजी कई कारोबारियों के लिए विनाशकारी साबित हुई। गुजरात के राजकोट से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी की कीमतों में असाधारण उछाल के चलते शहर के 44 व्यापारियों ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। बताया गया है कि ये कारोबारी करीब 3,500 करोड़ रुपए की कुल देनदारियों का भुगतान करने में असमर्थ रहे।

शॉर्ट सेलिंग बनी संकट की वजह

यह संकट उस वक्त गहराया जब राजकोट के कई व्यापारी चांदी की कीमतों के स्थिर रहने की उम्मीद में शॉर्ट सेलिंग कर रहे थे। हालांकि, बाजार में अचानक आई शॉर्ट स्क्वीज के चलते चांदी के दाम 1.25 लाख रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर निकल गए। कीमतों में आई इस तेज अस्थिरता के कारण व्यापारियों की बिक्री कीमत और बाजार भाव (स्थानीय भाषा में वलान) के बीच का अंतर इतना बढ़ गया कि नुकसान संभालना मुश्किल हो गया।

2025 की तेजी के बाद गलत अनुमान

रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में चांदी के शानदार प्रदर्शन के बाद कई कारोबारियों को भरोसा था कि कीमतें एक सीमा के भीतर ही रहेंगी। इसी उम्मीद में उन्होंने शॉर्ट पोजीशन जारी रखी लेकिन जैसे ही बाजार ने नई ऊंचाई छुई, वित्तीय दबाव तेजी से बढ़ता चला गया।

इमरजेंसी मीटिंग में हुआ खुलासा

शनिवार रात राजकोट के चांदी कारोबारियों ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, जिसमें कथित तौर पर 44 व्यापारियों ने कर्ज चुकाने में असमर्थता स्वीकार की। इस झटके का असर केवल राजकोट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अहमदाबाद, इंदौर और दुबई तक फैले ट्रेड नेटवर्क में भी हलचल मच गई है, जहां अब संबंधित देनदारियों का आकलन किया जा रहा है।
कुछ मामलों में व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद करने और बाजार से गायब होने की भी खबरें सामने आई हैं।

MCX पर चांदी में तेज गिरावट

इस बीच, देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। दोपहर 3:15 बजे, चांदी 14,022 रुपए टूटकर 2,36,990 रुपए पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान इसमें 18,784 रुपए तक की गिरावट आई और भाव 2,32,228 रुपए तक फिसल गए। खास बात यह है कि बीते तीन कारोबारी दिनों में चांदी के दाम 22,000 रुपए से ज्यादा गिर चुके हैं, जबकि इससे एक दिन पहले ही कीमतें 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई थीं।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!