Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Jul, 2025 12:25 PM

मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने अमेरिका की जानी-मानी घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी Kelvinator का अधिग्रहण कर लिया है। 20वीं सदी में स्थापित Kelvinator अपने मजबूत, टिकाऊ और भरोसेमंद उत्पादों जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और किचन अप्लायंसेज के...
बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने अमेरिका की जानी-मानी घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी Kelvinator का अधिग्रहण कर लिया है। 20वीं सदी में स्थापित Kelvinator अपने मजबूत, टिकाऊ और भरोसेमंद उत्पादों जैसे फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और किचन अप्लायंसेज के लिए भारत में 1970–80 के दशक में बेहद लोकप्रिय रही है। अब एक बार फिर यह ब्रांड भारतीय बाजार में नई ऊर्जा के साथ वापसी करेगा- रिलायंस के दम पर।
ब्रांड की विरासत और रिलायंस की ताकत का मेल
रिलायंस रिटेल का कहना है कि Kelvinator के अधिग्रहण से उन्हें अपने अप्लायंस पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी पहले से ही देशभर में अपने व्यापक रिटेल नेटवर्क और टेक्नोलॉजी सपोर्ट के जरिए ग्राहकों तक बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं पहुंचा रही है। अब Kelvinator के किफायती और भरोसेमंद प्रोडक्ट्स इस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे।
ईशा अंबानी का बयान
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हर भारतीय तक भविष्य के अनुकूल, टिकाऊ और सुलभ तकनीक पहुंचे। Kelvinator का अधिग्रहण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
रिलायंस रिटेल इस अधिग्रहण के जरिए घरेलू उपकरणों के बाजार में अपनी हिस्सेदारी को और मजबूत करने जा रही है। खासकर उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए जो टिकाऊ और बजट-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स की तलाश में रहते हैं। Kelvinator का ब्रांड भरोसा और affordability से जुड़ा रहा है और रिलायंस इस छवि को और विस्तार देना चाहती है।