SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, अफवाहों से बचने के लिए दी यह जरूरी जानकारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 May, 2020 01:49 PM

sbi alerts customers gives this important information

ऐसी खबरें थी कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 45 मिनट के अंदर 5 लाख रुपए तक के इमरजेंसी लोन की पेशकश कर रहा है। बैंक ने इस बात को लेकर स्पष्ट किया है कि वह अपने योनो प्लेटफॉर्म के माध्यम से

नई दिल्लीः ऐसी खबरें थी कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 45 मिनट के अंदर 5 लाख रुपए तक के इमरजेंसी लोन की पेशकश कर रहा है। बैंक ने इस बात को लेकर स्पष्ट किया है कि वह अपने योनो प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को किसी तरह का इमरजेंसी लोन नहीं दे रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि इस लोन के तहत ईएमआई 6 महीने की अवधि के बाद शुरू होगी। बैंक ने इस तरह की खबरों को गलत बताया और कहा कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।

बैंक ने कहा, ”योनो के माध्यम से एसबीआई इमरजेंसी लोन स्कीम के बारे में व्यापक रूप से खबरें चल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि एसबीआई इस तरह का कोई लोन नहीं दे रहा है। हम अपने ग्राहकों से भी इन अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह करते हैं।” हालांकि, एसबीआई ने कहा कि वह अपने उन वेतनभोगी ग्राहकों को राहत देने के लिए योनो के माध्यम से एक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की पेशकश शुरू करने की प्रक्रिया में है, जो कोरोनावायरस के कारण आई आर्थिक समस्या के लिए होगा।

PunjabKesariYONO यानी ‘यू ओनली नीड वन’, यह एसबीआई का एक डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए SBI अपने ग्राहकों को बैंकिंग, खरीदारी, लाइफस्टाइल और निवेश की जरूरतों के लिए एक ही जगह समाधान प्रदान करता है. ऐप की शुरुआत नवंबर 2017 में हुई थी।

किसानों को कम ब्याज पर मिल रहा एग्री गोल्ड लोन देश में कोरोनावायरस के कारण देश में आर्थिक संकट के हालात बन गए हैं इसकी मार देश के किसान भी झेल रहे हैं। उनकी सहायता के लिए एसबीआई ने एग्री गोल्ड लोन स्कीम शुरू की है। इसके तहत किसान सोने के जेवर देकर अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं। लॉकडाउन के बीच 5 लाख से ज्यादा किसानों ने इसका फायदा उठाया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!