SGB: गोल्‍ड में निवेश करने का शानदार मौका, ऑनलाइन खरीदने पर इतना मिलेगा डिस्काउंट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Feb, 2024 11:12 AM

sgb great opportunity to invest in gold you will get discount

सोने में निवेश का शानदार मौका है। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की चौथी किश्‍त लाने जा रही है। सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए यह इश्‍यू 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (एसजीबी) सोमवार से...

बिजनेस डेस्कः सोने में निवेश का शानदार मौका है। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की चौथी किश्‍त लाने जा रही है। सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए यह इश्‍यू 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (एसजीबी) सोमवार से पांच दिनों के लिए खुलेगा। गोल्‍ड बॉन्‍ड की इस किस्त का इश्‍यू प्राइस 6,263 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है।

आरबीआई के अनुसार, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम 2023-24 सीरीज-चार इस महीने की 12 तारीख से 16 तारीख तक खुली रहेगी। बॉन्‍ड का मूल्य 6,263 रुपए प्रति ग्राम सोना है। सरकार ने ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्‍ड बॉन्‍ड का इश्‍यू प्राइस 6,213 रुपए होगा।

कहां से खरीद सकेंगे?

SGB को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (छोटे वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा।

कौन खरीद सकता है?

केंद्रीय बैंक भारत सरकार की तरफ से गोल्‍ड बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), ट्रस्‍टों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!