SKF इंडिया समूह 2030 तक मोटर वाहन, औद्योगिक क्षेत्रों में 1,460 करोड़ रुपए तक का करेगा निवेश

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 03:48 PM

skf india group to invest up to 1 460 crore in automotive and industrial

वाहन कलपुर्जा बनाने वाली प्रमुख कंपनी एसकेएफ इंडिया समूह क्षमता विस्तार और एक नया कारखाना लगाने समेत मोटर वाहन और औद्योगिक क्षेत्रों में 2030 तक 1,460 करोड़ रुपए तक निवेश करने की योजना बनाई है। समूह ने अपने वाहन और औद्योगिक कारोबार को अलग कर लिया...

बिजनेस डेस्कः वाहन कलपुर्जा बनाने वाली प्रमुख कंपनी एसकेएफ इंडिया समूह क्षमता विस्तार और एक नया कारखाना लगाने समेत मोटर वाहन और औद्योगिक क्षेत्रों में 2030 तक 1,460 करोड़ रुपए तक निवेश करने की योजना बनाई है। समूह ने अपने वाहन और औद्योगिक कारोबार को अलग कर लिया है। कंपनी को उम्मीद है कि अलग हुई औद्योगिक इकाई एसकेएफ इंडिया (इंडस्ट्रियल) लिमिटेड आवश्यक अनुमोदन के बाद इस वर्ष नवंबर तक सूचीबद्ध हो जाएगी। 

एसकेएफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि औद्योगिक कारोबार का विभाजन एक अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो गया और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। बयान के अनुसार, ‘‘2030 तक प्रस्तावित 800-950 करोड़ रुपए के निवेश के साथ कंपनी महत्वपूर्ण विस्तार करेगी और 2028 तक पुणे में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी।''

इसमें कहा गया, ‘‘कंपनी हरिद्वार, पुणे और बेंगलुरु में 2030 तक 410-510 करोड़ रुपए के नियोजित निवेश के साथ मूल उपकरण विनिर्माण (ओईएम) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षमता का विस्तार करेगी जिससे वाहन निर्माताओं के लिए पसंदीदा भागीदार के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत करेगी और साथ ही अपनी सेवा एवं खुदरा नेटवर्क का विस्तार करेगी।'' विभाजन पर एसकेएफ इंडिया के प्रबंध निदेशक मुकुंद वासुदेवन ने कहा, ‘‘दो केंद्रित एवं स्वतंत्र कंपनियां बनाकर हम भारत के दोहरे विकास इंजन, औद्योगिकीकरण और परिवहन के साथ खुद को जोड़ रहे हैं।''
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!