SpiceJet लाया शानदार ऑफर, मात्र इतने रुपए की बुकिंग में मिलेगा एक टिकट मुफ्त

Edited By Updated: 03 Aug, 2020 06:13 PM

spicejet sale 2020 now get 1 1 offer on flight tickets fares start at rs 899

घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने आज 1+1 ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत देश भर में कई शहरों की यात्रा के लिए एकतरफा बेसिक किराया 899 रुपए होगा।

बिजनेस डेस्कः घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने आज 1+1 ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत देश भर में कई शहरों की यात्रा के लिए एकतरफा बेसिक किराया 899 रुपए होगा। हालांकि यह कुछ शहरों के लिए ही है। साथ ही कंपनी यात्रियों को टिकट खरीदने पर एक फ्लाइट वाउचर मुफ्त दे रही है।
 
PunjabKesari

कंपनी ने बताया कि फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए टिकट के बेस किराए के जितनी होगी। ग्राहक जब भी इस सेल ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग करेगा उसे अधिकतम 2,000 रुपए प्रति बुकिंग का वाउचर मिलेगा। इस वाउचर का उपयोग भवि‌ष्य में टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है। यह वाउचर 15 अक्टूबर 2020 तक वैध रहेगा।

PunjabKesari

3-7 अगस्त तक बुकिंग कर सकते हैं
कंपनी के मुताबिक, यात्री इस योजना के तहत 3-7 अगस्त तक बुकिंग कर सकते हैं। इसके तहत यात्री अगले साल 31 मार्च तक यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि यह नॉन-रिफंडेबल है और इसे कैश के लिए एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है। कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की कोशिश में इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर अलग से देने की घोषणा की है। 

PunjabKesari

सेल के तहत हैदराबाद – बेलगाम, अहमदाबाद - अजमेर (किशनगढ़), रूट को शामिल किया गया है। यह सुविधा वापसी टिकट के लिए भी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!