औंधे मुंह गिरी चांदी, लाइफटाइम हाई से 8,800 रुपए हुई सस्ती, Gold Price भी पीक से फिसला

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 11:38 AM

silver prices plummeted becoming 8 800 cheaper lifetime high

चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने लाइफटाइम हाई को छुआ लेकिन इसके बाद भारी मुनाफावसूली के चलते कीमतें तेज़ी से फिसल गईं। बाजार बंद होने तक चांदी अपने पीक से...

बिजनेस डेस्कः चांदी की कीमतों (Silver Price) में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने लाइफटाइम हाई को छुआ लेकिन इसके बाद भारी मुनाफावसूली के चलते कीमतें तेज़ी से फिसल गईं। बाजार बंद होने तक चांदी अपने पीक से करीब 8,800 रुपए प्रति किलो नीचे आ गई।

विशेषज्ञों के मुताबिक, जैसे ही चांदी ने 2 लाख रुपए प्रति किलो का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया, निवेशकों ने बड़े पैमाने पर प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी। इसका असर यह हुआ कि महज चार घंटों में चांदी की कीमतें धराशायी हो गईं।


यह भी पढ़ें: Gold Returns in last 20 years: शेयर-रियल एस्टेट फेल, सोना नंबर 1! Long Term में सबसे ज्यादा रिटर्न

PunjabKesari

चार घंटे में 8,700 रुपए से ज्यादा टूटी चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार शाम करीब 8 बजे चांदी के दाम 2,01,615 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे। इसके बाद तेज बिकवाली शुरू हुई और बाजार बंद होते-होते कीमतें 1,92,851 रुपए प्रति किलो पर आ गईं।

इसका मतलब है कि चार घंटे के भीतर चांदी 8,764 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई। कारोबारी सत्र के दौरान एक समय कीमतें अपने पीक से 11,538 रुपए गिरकर 1,90,077 रुपए प्रति किलो तक भी पहुंच गई थीं। गुरुवार को चांदी 1,98,942 रुपए पर बंद हुई थी, यानी एक दिन में चांदी करीब 6,091 रुपए टूट गई।
 

यह भी पढ़ें: Gold Outlook for 2026: 2026 में गोल्ड भरेगा नई उड़ान, 5,000 डॉलर/औंस का लक्ष्य
 

PunjabKesari

Gold Price: पीक से फिसला

चांदी की तरह सोने में भी मुनाफावसूली देखने को मिली, हालांकि गिरावट उतनी तेज नहीं रही। MCX पर शुक्रवार को सोना 1,35,263 रुपए प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंचा लेकिन बाद में दबाव में आ गया। बाजार बंद होने पर सोने के दाम 1,33,622 रुपए रहे यानी अपने पीक से 1,641 रुपए की गिरावट। सत्र के दौरान एक समय सोना करीब 3,000 रुपए टूटकर 1,32,275 रुपए तक भी आ गया था। हालांकि, गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को सोना 1,153 रुपए की बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को सोना 1,32,469 रुपए पर बंद हुआ था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!