RBI के एक फैसले से झूमा शेयर बाजार, निवेशकों ने कमा लिए 4 लाख करोड़

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 06:36 PM

stock market shaken by rbi s decision investors earned rs 4 lakh crore

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भले ही लोगों की ईएमआई में कोई कटौती नहीं की लेकिन बैंक, बिजनेस और कंज्यूमर्स के लिए 22 महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं, जिनसे इन तीनों क्षेत्रों को फायदा होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इन ऐलानों का शेयर...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भले ही लोगों की ईएमआई में कोई कटौती नहीं की लेकिन बैंक, बिजनेस और कंज्यूमर्स के लिए 22 महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं, जिनसे इन तीनों क्षेत्रों को फायदा होने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इन ऐलानों का शेयर बाजार ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसके असर से बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बैंकिंग और एनबीएफसी सेक्टर के स्टॉक्स में भारी बढ़त दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 715 अंक उछल कर 80,983.31 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 225 अंक की बढ़त के साथ 24,836 के लेवल पर बंद हुआ। इस तेजी के कारण शेयर बाजार में निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

आरबीआई की ओर से बैंकिंग सेक्टर के लिए किए गए ऐलानों ने लंबे समय तक बाजार और अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत दिए। बैंकिंग शेयरों में कोटक बैंक के शेयर लगभग 3% बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। एक्सिस बैंक के शेयर 2.25% की तेजी के साथ बंद हुए, वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1.5% से अधिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। टाटा मोटर्स के शेयर में भी 5.5% की तेजी देखने को मिली।

निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा

शेयर बाजार में इस तेजी के कारण निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपए का लाभ हुआ। बीएसई का मार्केट कैप मंगलवार को 4,51,44,414.11 करोड़ रुपए था, जो बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान बढ़कर 4,55,41,976.54 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इसका मतलब है कि बीएसई का मार्केट कैप लगभग 3,97,562.43 करोड़ रुपए बढ़ गया, जिससे बाजार में निवेशकों की संपत्ति में उल्लेखनीय इजाफा हुआ।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!