Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Dec, 2025 03:49 PM

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने साल 2026 के लिए शेयर बाजार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। एनएसई कैलेंडर के मुताबिक, अगले साल भारतीय शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां राष्ट्रीय पर्वों और प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक त्योहारों...
बिजनेस डेस्कः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने साल 2026 के लिए शेयर बाजार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। एनएसई कैलेंडर के मुताबिक, शनिवार और रविवार के अलाव अगले साल भारतीय शेयर बाजार कुल 15 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां राष्ट्रीय पर्वों और प्रमुख धार्मिक व सांस्कृतिक त्योहारों के मौके पर रहेंगी।
यह हॉलिडे लिस्ट निवेशकों, ट्रेडर्स और ब्रोकिंग फर्म्स के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, ताकि वे पहले से अपनी ट्रेडिंग और निवेश की रणनीति बेहतर तरीके से प्लान कर सकें। खास बात यह है कि इन 15 में से 5 छुट्टियां शुक्रवार को पड़ रही हैं, जिससे कई मौकों पर निवेशकों को लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिल सकता है। हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहता है।
बजट के दिन खुलेगा शेयर बाजार?
वित्त वर्ष 2026-27 का आम बजट 1 फरवरी 2026 (रविवार) को पेश होने की संभावना है। बीते वर्षों की परंपरा को देखते हुए माना जा रहा है कि बजट के दिन शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो रविवार होने के बावजूद निवेशकों को बाजार में कारोबार का मौका मिलेगा, ताकि वे बजट घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें।
NSE Holiday List 2026
- 26 जनवरी (सोमवार) – गणतंत्र दिवस
- 3 मार्च (मंगलवार) – होली
- 26 मार्च (गुरुवार) – श्री राम नवमी
- 31 मार्च (मंगलवार) – श्री महावीर जयंती
- 3 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
- 14 अप्रैल (मंगलवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती
- 1 मई (शुक्रवार) – महाराष्ट्र दिवस
- 28 मई (गुरुवार) – बकरी ईद
- 26 जून (शुक्रवार) – मुहर्रम
- 14 सितंबर (सोमवार) – गणेश चतुर्थी
- 2 अक्टूबर (शुक्रवार) – महात्मा गांधी जयंती
- 20 अक्टूबर (मंगलवार) – दशहरा
- 10 नवंबर (मंगलवार) – दिवाली (बलिप्रतिपदा)
- 24 नवंबर (मंगलवार) – गुरु नानक जयंती
- 25 दिसंबर (शुक्रवार) – क्रिसमस