Indigo Crisis: इंडिगो के निवेशकों को बड़ा झटका, चार दिनों में ₹16,000 करोड़  का नुकसान

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 01:08 PM

indigo investors suffered a major setback losing 16 000 crore in four days

इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराज़गी चरम पर है और इसका सीधा असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। शेयर पिछले चार दिनों में 7% से ज्यादा टूट गए, जिससे कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹16,000 करोड़ तक घट गया।

बिजनेस डेस्कः अगर आपके पोर्टफोलियो में एविएशन सेक्टर के शेयर हैं, खासकर इंडिगो के, तो पिछले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहे होंगे। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में शामिल इंडिगो इन दिनों गंभीर परिचालन संकट से जूझ रही है। हजारों उड़ानों के रद्द होने और शेड्यूल में गड़बड़ी ने न केवल यात्रियों को परेशान किया है, बल्कि निवेशकों का भरोसा भी हिला दिया है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार में दिख रहा है।

शेयर में 'क्रैश लैंडिंग': 4 दिनों में 7% से ज्यादा गिरावट

  • पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर 7% से अधिक टूट चुका है।
  • शुक्रवार को बीएसई पर इंडिगो का शेयर 1.22% गिरकर ₹5,371.30 पर बंद हुआ।
  • दिन के दौरान शेयर 3.15% फिसलकर ₹5,266 तक पहुंच गया था।
  • एनएसई पर भी शेयर 1.27% गिरकर ₹5,367.50 पर बंद हुआ।

मार्केट विशेषज्ञों की मानें तो अचानक आई परिचालन अव्यवस्था ने बड़े और छोटे दोनों तरह के निवेशकों को चिंतित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Stock Return: 5 साल में 59,500% रिटर्न! 1 लाख बना ₹5.96 करोड़, 50 पैसे का शेयर पहुंचा ₹29.80

मार्केट कैप में ₹16,000 करोड़ से ज्यादा की कमी

शेयर की कीमतों में आई इस लगातार गिरावट ने कंपनी के मार्केट कैप को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है। 1 दिसंबर से अब तक इंडिगो का बाजार पूंजीकरण करीब ₹16,190 करोड़ घट गया है। कंपनी का कुल मार्केट कैप अब ₹2,07,649 करोड़ पर आ गया है।

एविएशन सेक्टर पूरी तरह समयबद्धता और भरोसे पर चलता है। एक ही दिन में 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द होने जैसी घटनाएं सीधे कंपनी की साख पर असर डालती हैं और यही घबराहट निवेशकों में भी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Zero Balance Account: जीरो बैंक बैलेंस वाले अकाउंट के लिए खुशखबरी, RBI ने बढ़ाई फ्री सुविधाएं

क्या लौट आएगा निवेशकों का भरोसा?

बाजार की नर्वसनेस को कम करने के लिए कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने वीडियो संदेश जारी कर यात्रियों से माफी मांगी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि ‘सिस्टम रिसेट’ प्रक्रिया के बाद 10–15 दिसंबर के बीच हालात सामान्य हो जाएंगे। हालांकि, निवेशकों की चिंता तभी कम होगी जब उड़ान संचालन पूरी तरह पटरी पर लौटेगा और शेड्यूल स्थिर होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!