टाटा मोटर्स को हुआ 137.5% का नेट मुनाफा, उम्मीद से काफी बेहतर रही परफॉर्मेंस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Feb, 2024 06:13 PM

tata motors made 137 5 net profit performance was much better

टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका नेट मुनाफा 137.5 फीसदी बढ़कर 7,025 करोड़ रुपए हो गया है।

बिजनेस डेस्कः टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 की दिसंबर तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका नेट मुनाफा 137.5 फीसदी बढ़कर 7,025 करोड़ रुपए हो गया है।

LSEG data के मुताबिक, यह अनुमान था कि कंपनी 4,451 करोड़ रुपए का नेट मुनाफा दर्ज करेगी। भारत की सबसे वैल्यूएबल कारमेकर कंपनी ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दिखाते हुए 7,025 करोड़ रुपए का नेट मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही (FY23Q3) में 2,958 करोड़ रुपए का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

अगर सालाना आधार पर देखा जाए तो Tata Motors ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए दोगुना से ज्यादा का नेट मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी के प्रॉफिट की मुख्य वजह लग्जरी कार यूनिट जैगुआर लैंड रोवर की दमदार बिक्री बताई जा रही है।

बढ़ा रेवेन्यू

टाटा मोटर्स का FY24Q3 में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 25 फीसदी बढ़कर 1,10,577 करोड़ रुपए हो गया है। इस रेवेन्यू के डेटा में टाटा मोटर्स की अन्य कंपनियां जैसे JLR, Tata Commercial Vehicles, Tata Passenger Vehicles और अन्य सेगमेंट से प्राप्त रेवेन्यू शामिल है।

बता दें कि पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी ने 88,489 करोड़ रुपए का ऑपरेशन से रेवेन्यू प्राप्त किया था। टाटा मोटर्स की JLR काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखी जा रही है। इसका रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 7.37 अरब डॉलर हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 6.04 अरब डॉलर था।

बढ़ी बिक्री

31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान JLR की बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। एक्सचेंजों को सौंपी गई रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि सालाना आधार पर इलेक्ट्रिक वाहनों के वॉल्यूम्स में 20.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। 

EBITDA Margin बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन 13.9 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10.9 फीसदी था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!