दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले व्यापारियों को 738 करोड़ रुपए का GST रिफंड दिया

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 12:25 PM

the delhi government provided gst refunds of rs 738 crore to traders before diwa

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने दिवाली से पहले शहर के व्यापारियों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रिफंड के रूप में 738 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। सरकार ने इसके पहले शहर के व्यापारियों को 2019 से लंबित 1,600 करोड़...

नई दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने दिवाली से पहले शहर के व्यापारियों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) रिफंड के रूप में 738 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। सरकार ने इसके पहले शहर के व्यापारियों को 2019 से लंबित 1,600 करोड़ रुपए के जीएसटी रिफंड देने की घोषणा की थी। 

मुख्यमंत्री ने समय पर जीएसटी रिफंड सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यापार और कर विभाग ने 1,002 करोड़ रुपए के लंबित रिफंड मामलों को सफलतापूर्वक निपटा लिया है। उसमें से 738 करोड़ रुपए का भुगतान पहले ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों और व्यापारियों को किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब तक रिफंड के 8,259 आवेदन निपटाए जा चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड संख्या है। इसमें से 7,409 आवेदन 10 लाख रुपए से कम राशि के थे। गुप्ता ने कहा कि इन छोटे दावों का तुरंत निपटारा होने से दिल्ली के छोटे व्यापारियों और व्यवसाय मालिकों को बड़ी राहत मिली है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!