Multibagger Stocks 2025: इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, 3,200% से 6,000% तक छप्परफाड़ रिटर्न

Edited By Updated: 22 Dec, 2025 01:01 PM

these 5 stocks have made investors rich returns ranging from 3 200 to 6 000

साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए कुल मिला-जुला रहा है। जहां निफ्टी 50 ने अब तक करीब 10% और सेंसेक्स ने लगभग 9% का स्थिर रिटर्न दिया, वहीं स्मॉलकैप सेगमेंट के कुछ चुनिंदा शेयरों ने बाजार की सुस्ती को पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिए।

बिजनेस डेस्कः साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए कुल मिला-जुला रहा है। जहां निफ्टी 50 ने अब तक करीब 10% और सेंसेक्स ने लगभग 9% का स्थिर रिटर्न दिया, वहीं स्मॉलकैप सेगमेंट के कुछ चुनिंदा शेयरों ने बाजार की सुस्ती को पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिए।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन शेयरों ने रणनीतिक बदलाव, डिफेंस और सेमीकंडक्टर जैसे हाई-ग्रोथ सेक्टर्स में एंट्री, विदेशी साझेदारी और मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिन निवेशकों ने शुरुआती दौर में जोखिम उठाया, उनके लिए ये स्टॉक्स वेल्थ क्रिएशन का जरिया बने—कुछ मामलों में 3,200% से लेकर 6,000% से भी ज्यादा का रिटर्न मिला।

RRP Semiconductor: 1 साल में 6,061% रिटर्न

RRP सेमीकंडक्टर के शेयर इस साल ₹181.90 से बढ़कर ₹11,207 तक पहुंच गए। 1980 में स्थापित कंपनी ने खुद को भारत के उभरते सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम में दोबारा पोजिशन किया है। कंपनी के मुताबिक, यह तेजी बिजनेस मॉडल में बदलाव और बाजार की सकारात्मक धारणा का नतीजा है।

यह भी पढ़ें: Gold Price Shock: गोल्ड ने तोड़ा 46 साल का रिकॉर्ड, 1979 के बाद सबसे तेज उछाल, कीमतों में तेजी का ये है कारण

Swadeshi Industries: 4,914% की जबरदस्त छलांग

स्वदेशी इंडस्ट्रीज का शेयर ₹2.92 से उछलकर ₹146.40 पर पहुंच गया। कंपनी ने फिलीपींस की Perlas Weil Flores के साथ रणनीतिक साझेदारी की है और अब एशिया में MSME इंडस्ट्रियल पार्क और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे हाई-ग्रोथ क्षेत्रों पर फोकस कर रही है।

RRP Defence: 4,510% का बंपर रिटर्न

पहले यूरो एशिया एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली RRP डिफेंस के शेयर ₹20.31 से बढ़कर ₹936.30 हो गए। कंपनी अब डीप-टेक डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की ओर बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की Meprolight के साथ करार के बाद महाराष्ट्र में एडवांस्ड वेपन सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाई जाएगी।

Midwest Gold: 3,529% से ज्यादा का रिटर्न

मिडवेस्ट गोल्ड के शेयर ₹111.57 से बढ़कर ₹4,048.85 तक पहुंच गए। 27 नवंबर 2025 को कंपनी ने श्रीलंका में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Good Energy (Pvt) Ltd के गठन की जानकारी दी थी। यह इकाई रिन्यूएबल एनर्जी, क्लीन पावर सॉल्यूशंस और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम पर काम करेगी।

यह भी पढ़ें: Foxconn iPhone फैक्ट्री में रिकॉर्ड भर्ती, 9 महीने में दी 30,000 नौकरियां, 80% वर्कफोर्स महिलाएं

Swan Defence: 3,234% की उछाल

स्वान डिफेंस (पहले रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग) के शेयर ₹37.78 से बढ़कर ₹1,259.70 पर पहुंच गए। 28 अक्टूबर 2025 को कंपनी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के साथ भारतीय नौसेना के लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक डिजाइन और निर्माण को लेकर एक्सक्लूसिव टीमिंग एग्रीमेंट किया। इसके बाद 10 नवंबर 2025 को नॉर्वे की Rederiet Stenersen AS से करीब 220 मिलियन डॉलर के छह केमिकल टैंकर बनाने का लेटर ऑफ इंटेंट मिला। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!