Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Dec, 2025 02:21 PM

साल 2025 बॉलीवुड के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा जहां कम बजट की फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े वहीं कई बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक साबित हुईं। इसी बीच हुरुन द्वारा जारी की गई रिच लिस्ट 2025 ने सबको चौंका दिया जिसमें बॉलीवुड के...
नेशनल डेस्क। साल 2025 बॉलीवुड के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा जहां कम बजट की फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े वहीं कई बड़े सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक साबित हुईं। इसी बीच हुरुन द्वारा जारी की गई रिच लिस्ट 2025 ने सबको चौंका दिया जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अरबपतियों (Billionaires) की सूची में अपनी जगह बनाई। शाहरुख खान का स्टारडम और उनका आकर्षण केवल भारत तक सीमित नहीं है लेकिन उनकी संपत्ति (Net Worth) के आंकड़े यह साबित करते हैं कि वह आज भी बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं।

बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर: शाहरुख खान
1 अक्टूबर को जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि शाहरुख खान ने आधिकारिक तौर पर बिलेनियर्स की सूची में प्रवेश कर लिया है। 2025 के अंत तक भी शाहरुख खान ने रईसी के मामले में अपना दबदबा बनाए रखा है। हुरुन रिच लिस्ट 2025 के अनुसार इस साल शाहरुख खान की नेटवर्थ $1.4 बिलियन डॉलर हो गई है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 12,490 करोड़ रुपये है। इसी भारी भरकम संपत्ति के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Who Was Rehman Dakait: जानें कौन था रहमान डकैत? जिससे कांपता था अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम भी...

कमाई के मुख्य स्रोत (Sources of Income)
शाहरुख खान की विशाल संपत्ति में सबसे बड़ा योगदान उनके विभिन्न व्यावसायिक उद्यमों (Business Ventures) का है:
-
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment): यह उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम है जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी। करीब दो दशकों में इस बैनर तले बनी कई फिल्में सुपरहिट रही हैं और जबरदस्त कमाई की है।
-
वीएफएक्स और डिजिटल निवेश: शाहरुख खान ने वीएफएक्स (VFX) और डिजिटल उपक्रमों में भी भारी निवेश किया है। उनकी कंपनी 500 से अधिक लोगों को रोज़गार देती है और भारतीय सिनेमा की सबसे मुनाफे वाली प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है।
-
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): शाहरुख इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक (Co-owner) भी हैं। वह इसकी स्पॉन्सरशिप डील्स और लीग रेवेन्यू से भी बड़ी रकम कमाते हैं।
-
अन्य स्रोत: फिल्मों में अभिनय (Acting Fees), ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट (Real Estate) में निवेश से भी उनकी अच्छी कमाई होती है।

टॉप 3 में शामिल अन्य सेलेब्रिटी
शाहरुख खान के बाद बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटीज जिन्होंने हुरुन रिच लिस्ट 2025 में अपनी जगह बनाई वे हैं:
| रैंक |
सेलिब्रिटी का नाम |
अनुमानित नेटवर्थ (रुपये में) |
| 2 |
जूही चावला |
7,790 करोड़ रुपये |
| 3 |
ऋतिक रोशन |
2,160 करोड़ रुपये |
जूही चावला जो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं की संपत्ति में उनके कई व्यावसायिक निवेश और आईपीएल टीम (KKR) में उनकी हिस्सेदारी का बड़ा योगदान माना जाता है।