वीवर्क इंडिया ने बड़े निवेशकों से जुटाए 1,348 करोड़ रुपए

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 11:47 AM

wework india raised 1 348 crore from major investors

सह-कार्यस्थान मुहैया कराने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,348 करोड़ रुपए जुटाए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर बुधवार देर रात जारी परिपत्र के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड,...

नई दिल्लीः सह-कार्यस्थान मुहैया कराने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले बड़े (एंकर) निवेशकों से 1,348 करोड़ रुपए जुटाए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर बुधवार देर रात जारी परिपत्र के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एक्सिस एमएफ, केनरा-रोबेको एमएफ जैसे म्यूचुअल फंड के साथ-साथ केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस जैसी बीमा कंपनियों की इसमें व्यापक भागीदारी रही। 

परिपत्र में कहा गया कि गोल्डमैन सैक्स फंड, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स एलएलसी (वांडा) और एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स की ओर से मजबूत मांग के साथ वैश्विक रुचि समान रूप से उल्लेखनीय रही। इसमें कहा गया कि वीवर्क इंडिया ने 67 फंड को 648 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 2,08,06,548 शेयर आवंटित किए। इस तरह लेनदेन का आकार 1,348.26 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने अपने आगामी 3,000 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 615 से 648 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरे तय किया है। निर्गम सार्वजनिक अभिदान के लिए तीन अक्टूबर को खुलेगा और सात अक्टूबर को बंद होगा। 

आईपीओ पूरी तरह से 4.63 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसके तहत प्रवर्तक समूह इकाई एम्बेसी बिल्डकॉन एलएलपी और निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट लिमिटेड (वीवर्क ग्लोबल का हिस्सा) अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। एम्बेसी समूह के पास वर्तमान में वीवर्क इंडिया में करीब 76.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि वीवर्क ग्लोबल के पास 23.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वीवर्क इंडिया के 10 अक्टूबर को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!