Tejas Fighter Jet Crash: दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस फाइटर जेट की कितनी है कीमत, जानें कौन सी कंपनी बनाती है इसे

Edited By Updated: 21 Nov, 2025 06:37 PM

what is the price of the tejas fighter jet that crashed

दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारत का स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ। भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर...

बिजनेस डेस्कः दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारत का स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ। भारतीय वायुसेना ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) बनाती है। यह सिंगल-इंजन, लाइटवेट मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे भारतीय वायुसेना और नौसेना दोनों इस्तेमाल करते हैं।

तेजस के दो वेरिएंट मौजूद हैं:

  • Tejas Mk-1A
  • Tejas Mk-2

Mk-1A इसका अपग्रेडेड और आधुनिक संस्करण है, जिसे 2015 में शामिल किया गया था।

कितनी है Tejas की कीमत?

हाल ही में वायुसेना और HAL के बीच 97 तेजस Mk-1A के लिए लगभग 67,000 करोड़ रुपए की बड़ी डील हुई है। इस हिसाब से एक तेजस विमान की कीमत लगभग 600 करोड़ रुपए आती है। इसकी कीमत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसका इंजन अमेरिका से आयात किया जाता है।

पहले भी हो चुकी है बड़ी डील

फरवरी 2021 में सरकार ने 83 तेजस Mk-1A विमानों के लिए 46,898 करोड़ रुपए की डील की थी। इनकी डिलीवरी फरवरी 2024 से 2028 तक होनी है। भारतीय वायुसेना को हर साल करीब 40 नए लड़ाकू विमानों की जरूरत रहती है।

HAL देश की प्रमुख एयरोस्पेस कंपनी

HAL सिर्फ तेजस ही नहीं बल्कि कई अन्य लड़ाकू विमान, ट्रेनर एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर भी बनाती है। कंपनी बोइंग और अन्य ग्लोबल कंपनियों को भी पुर्जे सप्लाई करती है। इसकी स्थापना दिसंबर 1940 में हुई थी।

HAL के वित्तीय नतीजे 

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1,66,905 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। पिछले साल के मुकाबले कंपनी के प्रॉफिट में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी के रेवेन्यू में भी तेजी आई है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले करीब 11 फीसदी बढ़कर 6,62,861 करोड़ रुपए हो गया।

शेयर में गिरावट

  • तेजस क्रैश की खबर के बाद शुक्रवार को HAL के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
  • शेयर 2.56% गिरकर ₹4,595 पर बंद हुआ
  • 6 महीने में शेयर 8% गिरा है
  • हालांकि 1 साल में 15% की बढ़त दी है
  • 5 साल में शेयर 1000% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है
     
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!