WPI Inflation: थोक मुद्रास्फीति में लगातार पांचवे महीने गिरावट, अगस्त में शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे

Edited By Updated: 14 Sep, 2023 05:44 PM

wholesale inflation declines for the fifth consecutive month

थोक मुद्रास्फीति में अगस्त में लगातार पांचवे महीने गिरावट आई है। अगस्त में यह शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रही है। हालांकि, प्याज, दालों सहित कुछ खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ने से मासिक आधार पर थोक मुद्रास्फीति बढ़ी है।

बिजनेस डेस्क: थोक मुद्रास्फीति में अगस्त में लगातार पांचवे महीने गिरावट आई है। अगस्त में यह शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रही है। हालांकि, प्याज, दालों सहित कुछ खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ने से मासिक आधार पर थोक मुद्रास्फीति बढ़ी है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से लगातार शून्य से नीचे बनी है। जुलाई में यह शून्य से 1.36 प्रतिशत नीचे थी। अगस्त, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 12.48 प्रतिशत के उच्चस्तर पर थी। अर्थशास्त्रियों के अनुसार, तुलनात्मक आधार कमजोर होने और खाद्य मुद्रास्फीति ऊंची बनी रहने के कारण अगस्त में थोक मूल्य सूचकांक शून्य से 0.52 प्रतिशत रहा।
PunjabKesari
अगस्त में कुछ कमी आई है
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने दो अंक में यानी 10.60 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 14.25 प्रतिशत थी। अगस्त में सब्जियों की थोक मुद्रास्फीति 48.69 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 62.12 प्रतिशत थी। दालों की मुद्रास्फीति अगस्त में 10.45 प्रतिशत रही, जबकि प्याज की मुद्रास्फीति बढ़कर 31.42 प्रतिशत हो गई। बार्कलेज के प्रबंध निदेशक एवं ईएम एशिया अर्थशास्त्र के प्रमुख राहुल बाजोरिया ने कहा , ‘‘खाद्य पदार्थों में सब्जियों की कीमतें जुलाई में बढ़ीं थीं। अगस्त में इनमें कुछ कमी आई है।
PunjabKesari
सालाना आधार पर मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है
हालांकि, सालाना आधार पर मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है। इसके अतिरिक्त, विनिर्मित उत्पादों (जिनका थोक मूल्य सूचकांक में सबसे बड़ा भारांश होता है) की कीमतों में मासिक आधार पर मामूली वृद्धि हुई है।'' ईंधन व बिजली खंड की मुद्रास्फीति अगस्त में शून्य से 6.03 प्रतिशत नीचे रही, जो जुलाई में शून्य से 12.79 प्रतिशत नीचे थी। विनिर्मित उत्पादों की मुद्रास्फीति अगस्त में शून्य से 2.37 प्रतिशत नीचे रही। जुलाई में यह शून्य से 2.51 प्रतिशत नीचे थी।
PunjabKesari
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ अगस्त, 2023 में मुख्य रूप से पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में खनिज तेल, बुनियादी धातुओं, रसायन तथा रसायन उत्पादों, कपड़ा व खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति शून्य से नीचे रही।'' एक्यूट रेटिंग्स एंड रिसर्च के मुख्य अर्थशास्त्री सुमन चौधरी ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि मजबूत औद्योगिक व उपभोक्ता मांग और कच्चे तेल, अनाज तथा दालों की बढ़ती कीमतों के बीच थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अगले कुछ महीनों में शून्य से ऊपर आ जाएगी।''

अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति 6.83 प्रतिशत रही
उन्होंने कहा कि इससे अगली दो तिमाहियों में खुदरा मुद्रास्फीति 5.5 से 6.5 प्रतिशत के दायरे में रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बढ़ती खुदरा महंगाई को काबू में रखने के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से पिछले महीने तीसरी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा था। केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति तैयार करने के लिए खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर गौर करता है। अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति 6.83 प्रतिशत रही थी, जो जुलाई के 7.44 प्रतिशत के स्तर से कम है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!