डिजिटल अनुभव को अपग्रेड करने के लिए ओहो रेडियो हो गया है अपडेट

Edited By Deepender Thakur,Updated: 03 Oct, 2023 11:25 PM

oho radio updated to upgrade digital experience

डिजिटल रेडियो की दुनिया में एक नई क्रांति लाने वाले ओहो रेडियो ने एक नई पहचान के साथ अपना नया लोगो भी लॉन्च किया है जो डिजिटल रेडियो की दुनिया को नये रूप में परिभाषित करने की ओहो रेडियो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

डिजिटल रेडियो की दुनिया में एक नई क्रांति लाने वाले ओहो रेडियो ने एक नई पहचान के साथ  अपना नया लोगो भी लॉन्च किया है जो डिजिटल रेडियो की दुनिया को नये रूप में परिभाषित करने की ओहो रेडियो की प्रतिबद्धता को दर्शाता है  


एक आधुनिक नज़रिया 
ओहो रेडियो का उद्देश्य कंटेंट  प्रेजेंटेशन  के क्षेत्र में नित नये प्रयोगों से अपने श्रोताओं से जुड़ना है, ओहो रेडियो की शुरुआत भी इसी आईडिया  के साथ हुई थी कि एक डिजिटल रेडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करने के साथ उनका मनोरंजन किया जाए, और इसी सोच को नई ऊँचाइयाँ देने की एक कोशिश है ओहो रेडियो की रि-लांचिंग के साथ ओहो रेडियो की ऐप  को अपडेट  किया गया है 

नया लोगो – नई शुरुआत 
ओहो रेडियो का नया लोगो एक बेहतर बदलाव की शुरुआत का प्रतीक है. इसके जीवंत रंग और इसका आकर्षक डिजाइन ना केवल आज बल्कि आने वाले कल की संभावनाओं और बदलाव के प्रति ओहो रेडियो के दृष्टिकोण को दर्शाता है    


अपेक्षाएं 
रिब्रांडिंग  और अपडेट के ज़रिये अपने नये सफर की शुरुआत के साथ ओहो रेडियो अपने मौजूदा और नये श्रोताओं के लिए क्या कुछ खास ला रहा हैं - 

1 नया / फ्रेश  कंटेंट  : अपने श्रोताओं को सबसे अलग और सबसे खास अनुभव देने के लिए ओहो रेडियो प्रतिबद्ध है। इसके लिए रेडियो  और डिजिटल  शोज़  के माध्यम से मनोरंजन के साथ, सामाजिक सरोकार और जन चेतना से जुड़े विषयों को फ्रेश कोनेन्ट के ज़रिये लोगों तक पहुंचाया जाएगा ।  

2 इंगेजमेंट  : हमेशा से ओहो रेडियो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से जुडने के लिए प्रयासरत रहता है। और आगे भी अपने इंटरैक्टिव  सेशंस, Q&A ऑपोर्च्यूनिटिर्स  और रेडियो / वीडियो होस्ट्स के ज़रिये ये कोशिश ज़ारी रहेगी ।  

3 कोलब्रेशंस  : अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े क्रिएटर्स  और इनोवेटर्स को ओहो रेडियो का   मंच देना और उनके ज़रिये अपने श्रोताओं के लिए अनूठा और बेहतर कंटेन्ट बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा 

4 टेक एडवांसमेंट  : ओहो रेडियो आधुनिक तकनीक के ज़रिये अपने डिजिटल लिस्टनिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा.. जिसमें स्ट्रीमिंग क्वालिटी, यूजर फ्रेंडली फ़ीचर्स आदि बातों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । 

तो शुरू करते हैं सफर –
ओहो रेडियो की कहानी के इस अद्भुत और रोमांचक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए जुड़िये ओहो रेडियो के डिजिटल  प्लेटफार्म पर, ओहो रेडियो की एप्प डाउनलोड कीजिए और शुरू कीजिए असीमित संभावनाओं वाली डिजिटल रेडियो की इस दुनिया का सफर ओहो रेडियो के साथ

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!