Edited By ,Updated: 05 Mar, 2017 10:34 AM

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) द्वारा सैक्टर-5 स्थित टाऊन पार्क में आयोजित स्प्रिंग फैस्ट-2017 के समारोह का शुभारंभ पंचकूला की डी.सी. गौरी पराशर जोशी ने किया।
पंचकूला (मुकेश): हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) द्वारा सैक्टर-5 स्थित टाऊन पार्क में आयोजित स्प्रिंग फैस्ट-2017 के समारोह का शुभारंभ पंचकूला की डी.सी. गौरी पराशर जोशी ने किया। फैस्ट में कलाकारों ने हैरत अंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फैस्ट में दर्शकों सहित बागवानी, हुडा व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। फैस्ट में करीब 234 प्रतिभागियों ने 2000 से अधिक पौधों के साथ हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में 90 कैटेगरी के दो हजार से अधिक प्रवृष्टियां आई। मेले के दौरान 11 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसके साथ साथ फूलों के रखरखाव, पोर्ट पेंटिंग, फेस पेंटिंग, पयार्वरण प्रश्नोतरी, हास्य सम्मेलन व फेंसी डैस प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही है। मेले के दूसरे दिन पांच मार्च को बेबी शो, मोनो एक्टिंग, सोलो डांस, पतंग एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ हुडा के प्रशासक आरएस वर्मा, चीफ इंजीनियर ए.के. मागू, एस.ई. प्रीत मोहन व एस.ई. एच.एस. मलिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सैक्टर-5 टाउन पार्क में लगे 31वें स्प्रिंग रोज फेस्ट में स्कूली बच्चों ने फेस पेंटिंग में भाग लिया। सब ने अपनी-अपनी तरह से अलग-अलग डिजाइन बनाए।