Alert! 31 दिसंबर से पहले न‍िपटा लें ये जरूरी काम, वरना नए साल में होगा नुकसान

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 05:56 PM

ration card kisan bima and housing scheme december 31st is the last date

साल खत्म होने से पहले सरकार ने कई अहम कामों की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। आधार-पैन लिंक न करने पर पैन निष्क्रिय हो सकता है। बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न, राशन कार्ड केवाईसी, किसान फसल बीमा और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन भी इसी तारीख...

नेशनल डेस्कः दिसंबर का महीना अपने आखिरी पड़ाव पर है और सरकार ने कुछ अहम कामों की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 निर्धारित कर दी है। अगर आपने अब तक ये जरूरी काम नहीं निपटाए हैं तो नए साल में फाइन, निवेश और सरकारी सुविधाओं से वंचित होने का खतरा बढ़ सकता है। आइए जानते हैं किन कामों को साल खत्म होने से पहले पूरा करना जरूरी है।

आधार और पैन कार्ड लिंक करना अनिवार्य
अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 या उससे पहले आधार कार्ड बनवाया था, तो इसे पैन कार्ड के साथ लिंक करना 31 दिसंबर तक अनिवार्य है। ऐसा न करने पर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इससे बैंकिंग, निवेश और इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में भी दिक्कतें आ सकती हैं। लिंकिंग प्रक्रिया आसान है, बस पैन नंबर, आधार नंबर और ओटीपी की मदद से इसे पूरा किया जा सकता है। हालांकि, जुर्माना भी लागू हो सकता है।

बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें
अगर आपने वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) अभी तक फाइल नहीं किया है, तो इसे 31 दिसंबर 2025 तक लेट फीस के साथ फाइल किया जा सकता है।

- 5 लाख रुपये से कम इनकम पर 1,000 रुपये लेट फीस।

-5 लाख रुपये या उससे अधिक इनकम पर 5,000 रुपये लेट फीस।

राशन कार्ड की केवाईसी कराना जरूरी
सरकार की राशन सुविधा का लाभ आगे भी लेना है, तो राशन कार्ड की केवाईसी 31 दिसंबर 2025 तक कराना अनिवार्य है। इसके बिना अगले साल से मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा।

किसान फसल बीमा योजना
किसान भाइयों के लिए भी 31 दिसंबर अंतिम तारीख है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल का बीमा कराना जरूरी है। इस बीमा से यदि फसल पाला या बारिश से खराब होती है, तो सरकार पूरा मुआवजा देती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन
अगर आपके पास अपना घर नहीं है और आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी 31 दिसंबर 2025 है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!