हत्या कर शव गड्ढे में दबाया था, 3 गिरफ्तार

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 01:30 AM

the body was buried in a pit after murder 3 arrested

पंचकूला पुलिस ने पिंजौर मर्डर मिस्ट्री सुलझाई

पिंजौर: सुखोमाजरी बाईपास के साथ लगते जंगल में शव मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने पिंजौर हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन व डी.सी.पी. क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने यह सफलता हासिल की। 27 अगस्त को गिरफ्तार आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

22 अगस्त को गड्ढे में दबा मिला था शव
ए.सी.पी. क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 22 अगस्त को सूचना मिली थी कि पिंजौर-नालागढ़ बाईपास के पास गांव सुखोमाजरी के सामने सड़क किनारे खाई की तरफ करीब दो सप्ताह पुराना शव दबा हुआ है। डिटैक्टिव स्टाफ इंचार्ज इंस्पैक्टर मनदीप सिंह टीम के साथ पहुंचे और शव बरामद किया। 23 अगस्त को एस.एच.ओ. पिंजौर इंस्पैक्टर बच्चू सिंह भी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और शव को सैक्टर-6 सामान्य नागरिक अस्पताल पंचकूला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रेम विवाह के बाद भी चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक की पहचान राजीव गुप्ता पुत्र रामू गुप्ता उर्फ सुरेश कुमार निवासी हरदोही (उत्तर प्रदेश) हाल न्यू इंदिरा कॉलोनी, सैक्टर-13 चंडीगढ़ के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि बेटा एक कम्पनी में सुपरवाइजर था और उसने 2 अप्रैल को प्रेम विवाह किया था। इसके बाद अन्य युवती के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था।
युवती के मामा ने दी थी जान से मारने की धमकी 

युवती के भाई और मामा ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को भी दी गई थी। 9 अगस्त को राजीव गुप्ता घर से बिना बताए एक्टिवा पर गया था, जिसके बाद मोबाइल बंद हो गया और आखिरी लोकेशन पिंजौर की मिली। इस दौरान पिंजौर क्षेत्र से शव मिलने की खबर मीडिया में आई, जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की। पिता की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने युवती के भाई और मामा सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238(1), 61(2) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू की। 
ऐसे की हत्या

डी.सी.पी. क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ की टीम ने 27 अगस्त को मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स के सामने से तीन वांछित आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान कमलदीप उर्फ कुंदन पुत्र प्रदीप कुमार निवासी पिपलीवाला, मनीमाजरा (युवती का भाई), सत्यनारायण उर्फ सत्ता निवासी गांव रिसालू, जिला पानीपत और विनोद उर्फ बोडा पुत्र विजय सिंह निवासी नग्गल खेड़ी, जिला पानीपत (दोनों युवती के मामा) के रूप में हुई है। सत्यनारायण और विनोद पर पहले से ही पानीपत में हत्या का मामला दर्ज है। डी.सी.पी. क्राइम ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से राजीव को पहले फोन कर बुलाया, फिर सुए से वार करने के बाद चुन्नी से गला घोंटा और गर्दन तोड़ हत्या कर शव गड्डे में दबा दिया। तीनों पुलिस से बचने के लिए लगातार अपनी जगह बदल रहे थे, लेकिन टीम ने मुस्तैदी से तीनों पर नजर रखी और काबू कर लिया।  पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है और वारदात में इस्तेमाल सामान की बरामदगी भी रिमांड के दौरान की जाएगी।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!