रिलीज होने से पहले ही जीत चुकी है बैस्ट फिल्म अवॉर्ड, जल्द ही सिनेमा घरों में मचाएगी धूम

Edited By Updated: 11 Apr, 2017 07:22 PM

this film win best film award before release

हिमाचल की पहाड़ी भाषा में हिमाचल प्रदेश में बनी फिल्म ‘सांझ’ देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। पहाड़ी के साथ यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जा रही है।

चंडीगढ़ (आशीष): हिमाचल की पहाड़ी भाषा में हिमाचल प्रदेश में बनी फिल्म ‘सांझ’ देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। पहाड़ी के साथ यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। फिल्म के निर्माता निर्देशक अजय सकलानी ने सांझ के कलाकारों के साथ फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर जारी किया। इसे यू-टयूब पर भी ऑनलाइन रिलीज किया गया है। 

दादी-पोती की कहानी...
अजय सकलानी मंडी जिले के धर्मपुर गांव के निवासी हैं। अजय सकलानी ने बताया कि कहानी दादी और पोती की नजर से दिखाई गई है। पोती जो शहर में अपने माता के साथ रहती है और उसे जबरदस्ती गांव में उसकी दादी के पास छोड़ दिया जाता है। दादी और पोती जो कभी एक दूसरे के साथ नहीं रहे, उनके बीच के रिश्ते पर यह कहानी घूमती है। एक-दूसरे से द्वेष, तकरार और प्यार के बीच आगे बढ़ती यह कहानी गांव में रहने वाले बुजुर्गों के अकेलेपन को दर्शाती है। 

फिल्म में नजर आएंगे 2 बालीवुड कलाकार...
फिल्म निर्माता अजय सकलानी ने इस फिल्म के माध्यम से हिमाचल की संस्कृति, बोली और रहन-सहन को दर्शकों के सामने पेश किया है। आदिती चाढक इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, आसिफ बसरा और तरणजीत कौर बालीवुड के जाने माने चेहरें हैं, जिन्होंने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में 2 बालीवुड कलाकारों के साथ प्रदेश के स्थानीय रंगमंच कलाकारों ने किरदार निभाया है। फिल्म में 5 गाने हैं इनमें से दो गाने हिमाचल के मशहूर बालीवूड सिंगर मोहित चौहान ने गाए हैं। 

750 फिल्मों मे से सांझ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अवॉर्ड...
फिल्म बड़े पर्दे पर नजर आने से पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा बटोर रही है और अभी तक दो अंतर्राष्ट्रीय सम्मान जीत चुकी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए बौरेगा स्प्रिंगस फिल्म फेस्टीवल में फिल्म सांझ को बैस्ट फीचर फिल्म से सम्मानित किया गया है। इस फैस्टीवल में दुनियाभर से आई 750 फिल्मों में से सांझ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। इससे पहले सांझ फिल्म को कैलिफोर्निया में ही अकोलेड ग्लोबल फिल्म कंपीटिशन में अवार्ड ऑफ मैरिटस से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!