चाणक्य नीति: इन 4 कार्यों के पश्चात अवश्य करें स्नान

Edited By ,Updated: 01 Sep, 2016 10:13 AM

chanakya niti chanakya niti formula acharya chanakya work bath health

शरीर को निरोग अौर स्वस्थ बनाने के लिए संतुलित आहार के साथ-साथ शरीर की नियमित सफाई की भी आवश्यकता होती है। व्यक्ति का खान-पान, रहन-सहन

शरीर को निरोग अौर स्वस्थ बनाने के लिए संतुलित आहार के साथ-साथ शरीर की नियमित सफाई की भी आवश्यकता होती है। व्यक्ति का खान-पान, रहन-सहन भी स्वास्थ्य को प्रभािवत करता है। बहुत सारी बीमारियां केवल स्नान करने से दूर रहती है। आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी स्थितियों का उल्लेख किया है कि जब व्यक्ति को तुरंत स्नान कर लेना चाहिए।

 

तैलाभ्यङ्गे चिताधूमे मैथुने क्षौरकर्मणि।

तावद् भवति चाण्डालो यावत् स्नानं न चाचरेत्।

 

आचार्य चाणक्य ने ऐसे चार कार्यों के बारे में बताया है, जिन्हें करने के पश्चात व्यक्ति का स्नान कर लेना स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रेष्ट माना जाता है।

 

* चाणक्य के अनुसार निरोग काया अौर चमकदार त्वचा को लिए आवश्यक है कि सप्ताह में एक बार पूरे शरीर की तेल से मालिश करनी चाहिए। पूरे शरीर की मालिश करने से रोम छिद्र खुल जाते हैं अौर अंदर की मेल बाहर निकल जाती है। मालिश के पश्चात स्नान कर लेने से मेल अौर तेल साफ हो जाता है। तेल मालिश से व्यक्ति की त्वचा में चमक आ जाती है। कहा जाता है कि तेल मालिश के पश्चात बिना स्नान किए बाहर जाना अशुभ होता है। 


* किसी व्यक्ति की शवयात्रा या शमशान जाने के पश्चात तुरंत स्नान कर लेना चाहिए। शमशान के वातावरण में विभिन्न प्रकार के कीटाणु होते हैं जो हमारे शरीर अौर वस्त्रों में चिपक जाते हैं। ये कीटाणु हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं इसलिए शमशान से आने के तुरंत बाद स्नान कर लेना ठीक रहता है।

 

* माना जाता है कि कामक्रीड़ा के पश्चात भी स्नान करना चाहिए क्योंकि इससे स्त्री अौर पुरुष अपवित्र हो जाते हैं इसलिए वे जब तक स्नान न कर लें कोई धार्मिक कार्य नहीं कर सकते। चाणक्य के अनुसार इस कार्य को करने के पश्चात तुरंत स्नान कर लेना चाहिए। बिना स्नान किए बाहर नहीं जाना चाहिए। 

 

चाणक्य के अनुसार बाल कटवाने के बाद शरीर पर छोटे-छोटे बाल चिपक जाते हैं जो स्नान के बाद ही साफ होते हैं। इसलिए हजामत करवाने के पश्चात भी नहा लेना चाहिए।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!