Edited By PTI News Agency, Updated: 28 May, 2021 11:38 PM

रायपुर, 28 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2840 नए मामले आने से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,65,208 हो गई है।
रायपुर, 28 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2840 नए मामले आने से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,65,208 हो गई है।
राज्य में शुक्रवार को 976 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 67 मरीजों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 140, दुर्ग से 56, राजनांदगांव से 40, बालोद से 62, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 40, धमतरी से 110 नए मामले आए हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,65,208 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं 9,05,361 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 46,932 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 12,915 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,55,639 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3090 लोगों की मौत हुई है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।