Edited By ,Updated: 16 Jun, 2016 07:19 PM

अपने खास इशारों के लिए मसहूर क्रिकेट अंपायर बिली बॉडन को न्यूजीलैंड क्रिकेट की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पैनल से ...
क्राइस्टचर्च: अपने खास इशारों के लिए मसहूर क्रिकेट अंपायर बिली बॉडन को न्यूजीलैंड क्रिकेट की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पैनल से हटा दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को यह फैसला किया । बोर्ड ने बॉडन को अब नैशनल पैनल में डाल दिया है। माना जा रहा है ये बॉडन के क्रिकेट करियर रका अंत है।
बॉडन (53) ने अब तक 84 टेस्ट और 200 एकदिवसीय मैचों में अम्पायरिंग की है। बॉडन को चौके, छक्के या फिर बल्लेबाज के आउट होने के बाद उनकी विशिष्ट शैली के लिए जाना जाता है। बॉडन के अलावा डेरेक वॉल्कर और फिल जोंस को भी नेशनल पैनल में डाल दिया गया है। इन तीनों के स्थान पर शॉन हेग और क्रिस ब्राउन और वायने नाइट्स को अंतर्राष्ट्रीय पैनल में डाला गया है। बॉडन को इससे पहले भी दो बार अंतराष्ट्रीय अंपायरिंग पैनल से बाहर रखा गया था। लेकिन 2014 में वे वापसी करने में सफल रहे थे