Kundli Tv- ये हैं चिरंजीवी हनुमान के पावन स्थल, दर्शन से दूर होते हैं संकट

Edited By Jyoti,Updated: 02 Oct, 2018 02:12 PM

10 most famous temples of hanuman ji

धार्मिक पुराणों और ग्रंथों में हिंदू धर्म के कुछ पात्रों के बारे में बताया गया है, जो आज भी इस धरती पर अमर हैं। इनमें से एक हैं चिरंजीवी बजरंगबली। कहते हैं कि सीता माता के वरदान से ही हनुमान जी को अमरता प्राप्त हुई।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
धार्मिक पुराणों और ग्रंथों में हिंदू धर्म के कुछ पात्रों के बारे में बताया गया है, जो आज भी इस धरती पर अमर हैं। इनमें से एक हैं चिरंजीवी बजरंगबली। कहते हैं कि सीता माता के वरदान से ही हनुमान जी को अमरता प्राप्त हुई। हिंदू धर्म में इनको भगावन शिव के समान ही दर्जा प्राप्त है, क्योंकि असल में ये भगवान शंकर का ही अवतार हैं। कहा जाता है कि ये अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। देश के हर कोने में इनके प्राचीन मंदिक स्थापित है, जिनके दर्शन मात्र से व्यक्ति की सभी संकट खुद कट जाते हैं। इसलिए ही इन्हें संकटमोचन भी कहते हैं। 

बजरंगबली का नारी स्वरूप
भारत देश में हनुमान जी का एकमात्र ऐसा मंदिर हैं जहां वें नारी रूप में विराजमान हैं। यह मंदिर छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर के रतनपुर गांव में स्थित है। इस नगरी को माहामायी के नाम से जाना जाता है।

PunjabKesari
पत्नी संग मौजूद हनुमान
जैसे कि सबको पता होगा कि दुनिया भर में हनुमान जी की पूजा बाल ब्रह्मचारी के रूप में की जाती है, लेकिन तेलंगाना में बजरंग बली और उनकी पत्नी सुवर्चला का पावन धाम है। वहां लोग इन्हें विवाहित रूप में पूजते हैं। माना जाता है कि इस मंदिर के दर्शन मात्र से वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

PunjabKesari
उलटे हनुमान 
उलटे हनुमान जी का मंदिर धार्मिक नगरी उज्जैन से 30 किमी दूर सांवरे नामक स्थान पर स्थित। मंदिर में भगवान हनुमान की उलटे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजमान है। माना जाता है कि अहिरावण भगवान श्रीराम व लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल लोक ले गया था, तब हनुमान ने पाताल लोक जाकर अहिरावण का वध कर श्रीराम और लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की थी। यह वह स्थान है, जहाँ से हनुमानजी ने पाताल लोक जाने हेतु पृथ्वी में प्रवेश किया था।

PunjabKesari
लेटे हुए हनुमान
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा वाला एक प्राचीन मंदिर है। यह प्रतिमा 20 फीट लंबी है। देशभर में जब नदियों का स्तर बढ़ जाता है तब गंगा जी इस प्रतिमा को स्नान कराने आती है। मंदिर के भक्त गंगा के बहाव को शुभता की दृष्टि से देखते हैं। माना जाता है कि इस मन्दिर में कदम रखते ही श्रद्धालुओं को अजीब से सुख कीअनुभव होता है।

PunjabKesari
हनुमानगढ़ी
श्री हनुमान जी का पावन धाम जिसे लोग हनुमानगढ़ी के नाम से जानते हैं यह स्थान श्री राम जी की जन्मभूमि  अयोध्या के करीब टीले पर स्थित है। जहां 60 साीढ़ियों को चढ़ने के बाद हनुमत के दर्शन होते हैं। हम सब जानते हैं कि हनुमान जी प्रभु श्री राम जी के परम भक्त थे, इसलिए माना जाता है कि इस मंदिर दर्शन के बगैर अयोध्या की यात्रा अधूरी मानी जाती है।

 PunjabKesari
संकटमोचन
मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसीलिए लोग इस मंदिर को संकटमोचन मंदिर के नाम से बुलाते हैं। यह मूर्ति गोस्वामी तुलसीदासजी के तप एवं पुण्य से प्रकट हुई थी।इस मूर्ति की विशेषता यह भी है कि मूर्ति मिट्टी की बनी है।यह मंदिर उतर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है।यहां हर साल हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनायी जाती है।

PunjabKesari
बालाजी
दौसा जिले के पास दो पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ श्री हनुमान जी का यह पावन धाम राजस्थान के मेहंदीपुर में स्थित है। यह मंदिर भूत-प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि जब पीड़ित व्यक्ति के अंदर से प्रेत बाधाएं बोलती हैं तो उनकी आवाज ही बदल जाती है। यहां आने वाले पीड़ित लोगों को देखकर सामान्य लोगों की रूह तक कांप जाती है। पीड़ित लोग यहां पर बिना दवा और तंत्र-मंत्र के स्वस्थ होकर लौटते हैं।

PunjabKesari
सालासर बालाजी 
यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में सालासर गांव में स्थित है। यहां पर हनुमान जी की दाढ़ी-मूछ वाली मूर्ति स्थापित है। इस विशाल मंदिर को मुस्लिम कारीगरों ने बनाया था। कहा जाता है कि इस धाम में आने वाला हर भक्त कभी भी खाली हाथ नहीं जाता।

PunjabKesari
हनुमान दंडी 
गुजरात में द्वारका से चार मील की दूरी पर बेटद्वारका हनुमान दंडी मंदिर है। इस स्थान पर हनुमानजी के साथ मकर ध्वज की मूर्ति स्थापित है। कहते है कि मकर ध्वज की मूर्ति पहले छोटी हुआ करती थी, लेकिन अब ये मूर्ति बड़ी हो चुकी है।इस मंदिर को दांडी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। माना जाता है कि यह वही स्थान है जहां पहली बार हनुमानजी अपने पुत्र मकरध्वज से मिले थे।
Kundli Tv- बुढ़ापे में भी दिखना चाहते हैं जवान तो देखें ये वीडियो (देखें Video)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!