राशिफल: मंगल और शनि का षडाष्टक योग किसी राशि पर ला रहा है विपदा घनघोर

Edited By ,Updated: 30 Jun, 2015 08:15 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 30.06.15 मंगलवार, वृश्चिक राशि व जेष्ठा नक्षत्र, भाग्यांक 5, शुभरंग हरा, शुभदिशा उत्तर, राहुकाल शाम 3:00 से शाम 04:30 तक....

दैनिक शुभाशुभ: 30.06.15 मंगलवार, वृश्चिक राशि व जेष्ठा नक्षत्र, भाग्यांक 5, शुभरंग हरा, शुभदिशा उत्तर, राहुकाल शाम 3:00 से शाम 04:30 तक।
नोट: मंगल का आर्द्रा नक्षत्र में होकर अपनी ही राशि में बैठे शनि से षडाष्टक योग बनाना मेष, कर्क, तुला और धुन के लिए विपदा के योग बना रहा है ।
उपाय: सभी 12 राशियों के जातक दैनिक विपदाओं से बचने हेतु हनुमान मंदिर में लौंग लगा मोतीचूर का लड्डू चढ़ाएं।

मेष: दिन परेशानियों भरा है । खुद पर कंट्रोल रखें ।ऑफिस में किसी से उलझ सकते है । अपने काम में ज्यादा ध्यान दें । दिन भर आलस का माहौल रह सकता है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

वृष: अत्यधिक बिज़ी रहेंगे । प्रफेशनल मामले में सावधानी रखें । नुकसान होने से बचेगा । इन्वेस्टमेंट से लाभ होगा । काम पर ध्यान देने से पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

मिथुन: एक्साइटमेंट से भरे रहेंगे । ईमेल से किसी खास मामले की जानकारी मिलेगी । स्टूडेंट्स को पढाई में फायदा होगा । बिजनेस में नई तकनीकें से लाभ मिलेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

कर्क: सामाजिक प्रभाव व पॉपुलरिटी बढ़ेगा । कार्य सफलता मिलेगी । कोई रिस्क वाला कदम उठाने से बचें । पारिवारिक क्लेश के संकेत हैं । विरोधी फिलहाल दबे रहेंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग कबूतरी, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

सिंह: नए आइडियाज को लेकर आगे बढ़ेंगे ।  रिश्तेदारों से पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे । दोस्तों से फायदा हो होगा । पारिवारिक बहसबाजी होगी ।पार्टनर को समय दें।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कन्या: इंटेलीजेंस से कार्यक्षेत्र में फायदा होगा । पुराने समय से चली आ रही टेंशन कम होगी । आपकी मदद करने के लिए लोग आगे आएंगे । दिन भर अधिक व्यस्तता रहेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

तुला: फोन कॉल से खुशखबरी मिलेगी । सहकर्मी टीमवर्क से खुश होंगे । नए प्रॉजेक्ट से अड़चनें दूर होंगी । हेल्थ पर ध्यान दें । रोमांस हेतु समय बेहतर है । खर्च बढ़ेगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

वृश्चिक: दिन एन्जोमेंट से भरा है । मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी । मुनाफे के मौके आएंगे । पार्टी में असरदार लोगों से मुलाकात होगी। खास काम की चिंता खत्म होगी।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

धनु: सहकर्मियों से बहस टलेगी । समय का सदुपयोग करें । सभी इच्छाएं पूरी होंगी । कार्यक्षेत्र हेतु भागदौड़ रहेगी। कामकाज में अनुभवी लोगों की सलाह से लाभ होगा ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

मकर: किसी से अनबन हो सकती है । कामकाज कि स्थितियां बेहतर होंगी । बिजनेस में मुनाफा होगा । शादीशुदा जिंदगी कामयाब होगी । समय को व्यवस्थित रखें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कुंभ: सौदे संबंधित टेंशन खत्म होगी । बढ़ते खर्च काबू में आएंगे । कोई प्रॉजेक्ट फाइनलाइज होगा । रोमांटिक अफेयर्स मजबूती बनेंगे । ऑफिशियल कार्य पर ध्यान दें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

मीन: बिजनेस मंदा रहेगा । कोशिश जारी रखने से अटके हुए काम बनेंगे । सतर्क होकर काम में जुटे रहें । बाहर फिजूलखर्ची करने के बचें । परिजनों संग समय गुजारें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!