भूत-प्रेत या नकारात्मक शक्तियों का डर सता रहा है तो सुबह-शाम घर-दुकान में करें ये खास धुआं

Edited By Updated: 14 Jun, 2025 07:00 AM

defense against ghosts

How to save ourselves from ghosts: भूत-प्रेत अथवा नकारात्मक ऊर्जाएं वैसे तो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेती हैं लेकिन निर्जन स्थानों पर यह अधिक सक्रिय रहती हैं। यह अदृष्य शक्तियां होती हैं, जो कभी भी कहीं भी हो सकती हैं। इन्हें चाहे देखा नहीं जा सकता...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

How to save ourselves from ghosts: भूत-प्रेत अथवा नकारात्मक ऊर्जाएं वैसे तो कहीं पर भी अपना बसेरा बना लेती हैं लेकिन निर्जन स्थानों पर यह अधिक सक्रिय रहती हैं। यह अदृष्य शक्तियां होती हैं, जो कभी भी कहीं भी हो सकती हैं। इन्हें चाहे देखा नहीं जा सकता लेकिन कुछ संकेतों से व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ खिंचती हैं। आपके मन में भी कोई ऐसा डर है जो आपको परेशान कर रहा है तो इसे दूर करने के धार्मिक और आध्यात्मिक उपाय हैं।

evil spirits
How to protect yourself from evil spirits: ऊर्जा शक्ति का प्रभाव हमारे घर और कार्य स्थान को प्रभावित करता है। आमतौर पर ऊर्जाएं दो प्रकार की होती हैं एक सकारात्मक ऊर्जा और एक नकारात्मक ऊर्जा। कुछ घरों एवं कार्य स्थानों में इतनी सकारात्मक ऊर्जा होती है कि, वहां जाने पर मन प्रसन्न हो जाता है, दिल चाहता है कि, वहीं बैठे रहें। इसके विपरीत कई घरों एवं कार्य स्थानों में इतनी ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा होती है कि, वहां जाकर मन बेचैन हो उठता है और वहां से जल्दी निकल जाने की छटपटाहट होती है। जहां एक ओर सकारात्मक ऊर्जा मन को प्रसन्न कर जीवन में सुख लाती है, वहीं दूसरी ओर नकारात्मक ऊर्जा कई परेशानियों का कारण बनती है।

PunjabKesari evil spirits
How to get rid of bad spirits attached to you बुरी शक्तियों के प्रभाव से कैसे पाएं छुटकारा उपाय: शाम के समय घर में देसी गाय के गोबर से बना छोटा सा कंडा जलाएं उसमें कर्पूर, देसी घी, चदंन, लोबान और गुग्गल कंडे के अंगारों पर डाल दें। इन से निकलने वाले पवित्र एवं शुद्ध धुएं को पूरे घर एवं दुकान पर घुमाएं। यह उपाय करते समय पूरे समय इस मंत्र का उच्चारण करते रहें। इस उपाय से नेगेटिव इनर्जी होगी छूमंतर।

मंत्र: ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं सर्वदुष्टनिवारणाय स्वाहा।

मंत्र ब्रह्माण्ड पुराण अंतर्गत श्रीरामचन्द्र कथित एकमुखी हनुमान कवच से है।
PunjabKesari evil spirits
What are the defense against ghosts भूत-प्रेत नकारात्मक शक्ति का डर सता रहा है तो सुबह-शाम घर-दुकान में करें ये काम-
शाम को धातु की कटोरी में कपूर की एक छोटी सी टिकिया जलाएं।

सुबह के समय खिड़कियों को अवश्य खोलें ताकि सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने का और नकारात्मक उर्जा को बाहर जाने का रास्ता मिल सके।

उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। सुबह उन्हें जल दें और शाम को उनके समक्ष दीपक लगाएं।

प्रतिदिन सुबह घर की साफ-सफाई करें, शाम के बाद अवश्यक होने पर ही करें अन्यथा न करें।

पूजा घर में देवी-देवताओं को अर्पित किए गए फूल एवं हार प्रतिदिन बदलें।

देवी-देवताओं की मूर्तियों को शो-पीस की तरह सजाना गलत है।

evil spirits

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!