Edited By Prachi Sharma,Updated: 18 Oct, 2025 05:00 AM

Diwali 2025: दीपावली की रात, जिसे कार्तिक अमावस्या भी कहते हैं, भारतीय परंपरा और तंत्र-शास्त्र में अत्यंत शुभ मानी जाती है। यह वह विशेष समय होता है जब दैवीय और आसुरी दोनों तरह की शक्तियां सक्रिय रहती हैं इसलिए इस रात किए गए साधना और टोटके बहुत जल्द...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Diwali 2025: दीपावली की रात, जिसे कार्तिक अमावस्या भी कहते हैं, भारतीय परंपरा और तंत्र-शास्त्र में अत्यंत शुभ मानी जाती है। यह वह विशेष समय होता है जब दैवीय और आसुरी दोनों तरह की शक्तियां सक्रिय रहती हैं इसलिए इस रात किए गए साधना और टोटके बहुत जल्द फलदायी होते हैं। इस रात कुछ सरल उपाय करने से मां लक्ष्मी की स्थायी कृपा प्राप्त होती है और घर की नकारात्मकता दूर होती है।
धन और समृद्धि के लिए तिजोरी से जुड़े खास टोटके-
दीपावली की रात एक पीपल का पत्ता लें, उस पर लाल चंदन से ॐ लिखें। इस पत्ते को अपनी तिजोरी या कैश बॉक्स में रख दें। यह उपाय आर्थिक तंगी को दूर करता है और घर में सुख-शांति बनाए रखता है।
लाल कपड़े में सिक्का, सुपारी और गुलाब:
दीपावली के दिन एक लाल कपड़ा लें। उसमें एक चांदी का सिक्का, एक सुपारी और गुलाब की कुछ पंखुड़ियां रखें। इस पोटली को पहले मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके बाद इसे अपनी तिजोरी में स्थापित कर दें। यह टोटका आय के नए स्रोत खोलता है और लक्ष्मी कृपा को स्थायी बनाता है।

चांदी का सिक्का:
लक्ष्मी-गणेश और भगवान कुबेर की पूजा करने के बाद चांदी का सिक्का तिजोरी में रखना अत्यंत शुभ माना जाता है। इससे धन का संचार बढ़ता है, व्यापार में लाभ होता है और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है।
काली मिर्च से दूर करें नकारात्मक ऊर्जा
दीपावली की रात काली मिर्च का एक सरल टोटका नकारात्मक शक्तियों को खत्म करने में बहुत असरदार माना जाता है-
दीपावली की रात 7 या 11 साबुत काली मिर्च के दाने लें। इन दानों को अपने और परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर से सात बार घड़ी की उल्टी दिशा में घुमाएं।
इसके बाद इन दानों को घर से बाहर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। यह टोटका घर से नकारात्मकता को हटाता है, शत्रुओं को शांत करता है और धन-वृद्धि के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।
