Kundli Tv- अपनी पत्नी के लिए करें ये व्रत, नहीं अकेले सोना पड़ेगा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Oct, 2018 10:58 AM

do this vrat for your wife

अशून्य शयन व्रत 26 अक्टूबर को आ रहा है, इसे पतियों का करवाचौथ कहा जा सकता है। अपनी पत्नी से प्यार करने वाला हर पति इस व्रत को करता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
अशून्य शयन व्रत 26 अक्टूबर को आ रहा है, इसे पतियों का करवाचौथ कहा जा सकता है। अपनी पत्नी से प्यार करने वाला हर पति इस व्रत को करता है। अशून्य शयन द्वितिया का अर्थ है- बिस्तर में अकेले न सोना पड़े यानि हर समय अपनी वाईफ का साथ बना रहे। जीवन में कभी ऐसा मुकाम न आए कि उसके बीना रहना पड़े। अपनी शादी को परफेक्ट बनाने के लिए अपनाएं ये लव डोज़ फॉर्मूला-
PunjabKesari
पलंग की चादर सफेद या गुलाबी हो। गद्दा एवं तकिए मुलायम खुशनुमा रंग के हों तो कठोर बोलने वाली पत्नी के व्यवहार में भी बदलाव आ जाता है।

गद्दे, तकिए हल्के से कठोर हों तो बेहतर (शुभ) होगा।

दीवारों पर तांबे की धातु के बने सजावट के समान लगाएं। 

नक्काशीदार शोपीस धातु के रखें, गुलाबी या लाल रंग के नाइट लैंप लगाएं तथा गर्म दूध का सेवन करें। 
PunjabKesari
सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करें और सर्दियों के बाद इस्तेमाल न करते हुए भी हीटर शयन कक्ष में रखें। इससे कितने भी उग्र स्वभाव का पति हो, वह भी वश में हो जाता है।

नवदंपति अथवा पच्चीस साल पहले के शादी-शुदा दम्पति, वे अपनी यौन संबंधी समस्याएं दूर कर सकते हैं। मकान में बाएं हाथ पर पड़ने वाली खिड़कियां पत्नी, मां, बेटियों, बहनों का कारक बनती हैं, इसलिए मकान के बाएं हाथ की खिड़कियां ठीक हालत में होनी चाहिए।
PunjabKesari
यदि पति की तरफ से रिलेशनशीप में गड़बड़ी हो तो उसे ठीक करने के लिए कमरे में लाल पेंट (रंग) कराएं।
PunjabKesari
रूम के माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए दीवारों पर आकर्षक गुलाबी रंग के पेंट की पुताई करवाएं तथा सुंदर चित्र एवं अच्छी पेंटिंग टांगें। पर्दे हल्के गुलाबी रंग के सुगंध से युक्त हों यानि उन पर खूशबू का इस्तेमाल करें।
शारदीय नवरात्र : कलश स्थापना 2018 (VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!