अगले 50 साल में किस राशि पर कब-कब लगेगी साढ़ेसाती!

Edited By Jyoti,Updated: 21 Jun, 2021 04:54 PM

effects of shani sadesati on zodiac signs

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का कारक व न्यायाधीश माना गया है। शनिदेव हमारे कर्मों के मुताबिक हमें इसी जन्म में फल देते हैं। शनिदेव जिस पर मेहरबान होते हैं , उसे रंक से राजा बना देते हैं और जिस

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का कारक व न्यायाधीश माना गया है। शनिदेव हमारे कर्मों के मुताबिक हमें इसी जन्म में फल देते हैं। शनिदेव जिस पर मेहरबान होते हैं , उसे रंक से राजा बना देते हैं और जिस पर उनकी कुपित दृष्टि पड़ती है,  उसे राजा से रंक भी बना देते हैं यानि उसकी मुसीबतें बढ़ा देते हैं। शनि अपनी महादशा और साढ़ेसाती के दौरान ज्यादा पावरफुल हो जाते हैं और कुंडली में अपनी शुभ या अशुभ स्थिति के दौरान शुभ या अशुभ फल देते हैं। जिनकी कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में होते हैं, उनको शिक्षा, करियर, बिजनेस, स्वास्थ्य और दांपत्य जीवन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगले 50 सालों के दौरान किस किस राशि पर कब-कब शनि की साढ़ेसाती आएगी।। इससे पहले मैं कुंडली टीवी के दर्शकों को यह भी बता दूं कि हर किसी के जीवन में साढ़ेसाती हर 30 साल में जरूर आती ही है। यानी अपने जीवन काल में कोई भी व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती से बच नहीं सकता। शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक गतिशील रहते हैं। इसका प्रभाव एक राशि पहले से, एक राशि बाद तक पड़ता है। यही स्थिति साढ़ेसाती कहलाती है। जब गोचर में शनि किसी राशि से चतुर्थ व अष्टम भाव में होता है तो यह स्थिति ढैय्या कहलाती है। शनि की साढ़ेसाती लगभग साढ़े सात साल और शनि की ढैय्या ढाई साल चलती है। 

इस समय धनु राशि, मकर राशि और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है जबकि मिथुन राशि व तुला राशि पर शनि की ढैया चल रही है। यानी 12 राशियों में से 5 राशियां शनि का प्रभाव झेल रही हैं। इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं और पूरा साल मकर राशि में ही रहने वाले हैं परंतु अगले साल 29 अप्रैल 2022 में शनि अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। शनि के कुंभ में गोचर करते ही कई राशि वालों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी तो वहीं कुछ राशियां इस ग्रह की चपेट में आ जाएंगी। अगले साल 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में जाते ही धनु राशि से शनि की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी और मीन राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। इसी तरह मिथुन राशि और तुला राशि पर शनि की ढैया समाप्त हो जाएगी और कर्क व वृश्चिक राशि के लोगों पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी। आइए जानें 12 राशियों के बारे में कि कब किस राशि पर शनि की साढ़ेसाती आएगी- 

मेष राशि पर 29 मार्च 2025 से 31 मई 2032 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। 

अब  वृष राशि की बात करें तो वृषभ राशि  पर 3 जून 2027 से 13 जुलाई 2034 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी।

ज्योतिष में तीसरी राशि मिथुन राशि होती है और  मिथुन राशि पर 8 अगस्त 2029 से 27 अगस्त 2036 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। 

कर्क राशि पर अप्रैल 2022 से शनि की ढैया शुरू होगी लेकिन कर्क राशि पर शनि की साढ़ेसाती 31 मई 2032 से 22 अक्टूबर 2038 तक रहेगी।

अब सिंह राशि की बात करते हैं।। सिंह राशि पर 13 जुलाई 2034 से 29 जनवरी 2041 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी।।

कन्या राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 27 अगस्त 2036 से 12 दिसंबर 2043 तक रहेगी। 

अगर तुला राशि की बात करें तो इस समय तुला राशि पर शनि की ढैया चल रही है जो अप्रैल 2022 में समाप्त होगी लेकिन तुला पर साढ़ेसती 22 अक्टूबर 2038 से 8 दिसंबर 2046 तक रहेगी।

वृश्चिक पर 28 जनवरी 2041 से 3 दिसंबर 2049 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी। 

राशि चक्र में अब नवमी राशि धनु राशि आती है जिस पर वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती चल रही है जो अप्रैल 2022 में समाप्त होगी लेकिन एक बार फिर से धनु राशि पर 12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक साढ़ेसती आएगी।

मकर राशि जो शनि की अपनी राशि है उस पर अभी भी 26 जनवरी 2017 से शनि की साढ़ेसाती चल रही है और और यह साढ़ेसाती 29 मार्च 2025 तक रहेगी।

कुंभ राशि की बात करें तो कुंभ राशि पर 24 जनवरी 2020 से शनि की साढ़ेसाती चल रही है जो 3 जून 2027 तक रहेगी।

मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 29 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और 8 अगस्त 2029 तक चलेगी। 

गुरमीत बेदी 
gurmitbedi@gmail.com

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!