Edited By Prachi Sharma,Updated: 15 Aug, 2025 09:08 AM

Friday Upay: भारतीय ज्योतिष और हिंदू धर्मशास्त्रों में प्रत्येक वार का विशेष महत्व होता है। शुक्रवार का दिन विशेष रूप से देवी लक्ष्मी, धन, वैभव और सौंदर्य की अधिष्ठात्री देवी को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Friday Upay: भारतीय ज्योतिष और हिंदू धर्मशास्त्रों में प्रत्येक वार का विशेष महत्व होता है। शुक्रवार का दिन विशेष रूप से देवी लक्ष्मी, धन, वैभव और सौंदर्य की अधिष्ठात्री देवी को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति के जीवन में आ रही आर्थिक तंगी, नौकरी में रुकावटें और करियर से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं। विशेष रूप से शुक्रवार की रात को किए गए कुछ उपाय बेहद फलदायक माने गए हैं। अगर आप भी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा है या करियर में ग्रोथ रुक गई है तो शुक्रवार की रात एक सरल उपाय अपनाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस कर सकते हैं। आइए जानते हैं यह उपाय क्या है और इसे कैसे करना है।
कमल गट्टे की माला से लक्ष्मी मंत्र जप
शुक्रवार की रात माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमल गट्टे की माला से उनका बीज मंत्र जप करना अत्यंत फलदायक होता है। यह उपाय विशेष रूप से करियर में रुकावटों, नौकरी में प्रमोशन या मनचाही नौकरी पाने के लिए किया जाता है।
उपाय करने की विधि:
शुक्रवार के दिन स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें, विशेषकर सफेद या गुलाबी रंग के वस्त्र।
अपने घर के पूजा स्थल को स्वच्छ करें और वहां माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
लक्ष्मी माता को गुलाब या कमल के फूल अर्पित करें।
दीपक जलाएं- गाय के घी का दीपक शुभ माना जाता है।
फिर कमल गट्टे की माला लेकर माता लक्ष्मी के इस बीज मंत्र का 108 बार जप करें।
जप के बाद माता को खीर या मिठाई का भोग लगाएं और कुछ दान करें, जैसे सफेद मिठाई या चावल।

इस उपाय के लाभ क्या हैं ?
माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक समृद्धि आती है।
नौकरी में प्रमोशन और सम्मान की प्राप्ति होती है।
कार्यस्थल पर शांति और सहयोग मिलता है।
बेरोजगारों को जल्दी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ती है।
व्यापारियों के लिए भी यह उपाय लाभदायक होता है- व्यापार में लाभ और स्थायित्व आता है।
