Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को करें ये उपाय, मिलेगी हनुमान जी की विशेष कृपा और हर संकट से मुक्ति

Edited By Updated: 09 Dec, 2025 08:05 AM

mangalwar ke upay

Tuesday Astrology Tips: मंगलवार का दिन हनुमान जी की भक्ति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। हिन्दू पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन की गई पूजा मनोकामनाएं पूरी करने वाली और संकट हरने वाली मानी गई है। मान्यता है कि मंगलवार को विधि-विधान से...

Tuesday Astrology Tips: मंगलवार का दिन हनुमान जी की भक्ति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। हिन्दू पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन की गई पूजा मनोकामनाएं पूरी करने वाली और संकट हरने वाली मानी गई है। मान्यता है कि मंगलवार को विधि-विधान से बजरंगबली की उपासना करने से मंगल ग्रह मजबूत होता है, साहस बढ़ता है और जीवन में रुकावटें दूर होती हैं।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay

Importance of Tuesday worship मंगलवार की पूजा का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, हनुमानजी को संकटमोचन कहा गया है क्योंकि वे अपने भक्तों के हर भय, बाधा और दु:ख को तुरंत हर लेते हैं।
मंगलवार की पूजा से करियर में रुके कार्य आगे बढ़ते हैं, कर्ज मुक्ति में सहायता मिलती है। शत्रु बाधाएं खत्म होती हैं। स्वास्थ्य में सुधार होता है। मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास बढ़ता है। बजरंगबली को मंगलवार के दिन बूंदी लड्डू, चोला और सिंदूर अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay

Powerful ways to get the blessings of Hanumanji हनुमान जी की कृपा पाने के शक्तिशाली उपाय
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट का जाप करें। ज्योतिष अनुसार, इस मंत्र का मंगलवार के दिन 108 बार जाप करने से भय दूर होता है, शत्रु पर विजय मिलती है, नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। यह मंत्र हनुमानजी के रुद्रस्वरूप को प्रसन्न करने वाला है।

घर में सुख-शांति
इस सरल मंत्र के जाप से ॐ नमो भगवते हनुमते नमः घर में सुख-शांति बढ़ती है। पारिवारिक कलह दूर होती है। मनोकामनाएं पूर्ण होने की संभावना बढ़ती है।

मनोकामना पूर्ति मंत्र
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजीवीन उद्दते… स्वाहा।  यह अत्यंत प्रभावशाली मंत्र माना गया है। इसका जाप करने से
रुके हुए काम पूरे होते हैं, इच्छित लक्ष्य जल्दी सिद्ध होता है।

स्वास्थ्य सुधार दोहा
नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा। इस दोहा का जप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करता है।

संकट मुक्ति मंत्र
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय… स्वाहा। यह मंत्र जीवन की हर विपत्ति और बाधा को दूर करने वाला माना गया है।

कर्ज मुक्ति मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा। इसका जाप आर्थिक रुकावटें दूर करता है और कर्ज से राहत दिलाता है।

प्रेत-बाधा नाशक मंत्र
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल… नमोस्तुते। यह मंत्र नकारात्मक शक्तियों और भय को समाप्त करने वाला है।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay

मंगलवार को अवश्य करें हनुमानजी की आरती
आरती करने से हनुमानजी अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्त को संकटमुक्त जीवन का आशीर्वाद देते हैं।

PunjabKesari Mangalwar Ke Upay

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!