UAE में 15 सालों से काम कर रही महिला की रातोंरात चमकी किस्मत, भारतीय नर्स की लगी इतने लाख की बंपर लाॅटरी

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 02:36 PM

big ticket draw series kerala tintu uae lottery tickets

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाली 40 वर्षीय भारतीय नर्स टिंटू जेसमोन की जिंदगी उस समय बदल गई, जब उन्हें पता चला कि उन्होंने बिग टिकट ड्रॉ सीरीज 281 में 1 लाख यूएई दिरहम (करीब 24 लाख रुपये) जीत लिए हैं। केरल से ताल्लुक रखने वाली टिंटू पिछले 15 सालों...

नेशनल डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाली 40 वर्षीय भारतीय नर्स टिंटू जेसमोन की जिंदगी उस समय बदल गई, जब उन्हें पता चला कि उन्होंने बिग टिकट ड्रॉ सीरीज 281 में 1 लाख यूएई दिरहम (करीब 24 लाख रुपये) जीत लिए हैं। केरल से ताल्लुक रखने वाली टिंटू पिछले 15 सालों से UAE में काम कर रही हैं और पिछले पांच वर्षों से लगातार अपनी किस्मत आजमा रही थीं।

30 नवंबर को उन्होंने 10 लोगों के एक समूह के साथ मिलकर टिकट नंबर 522882 खरीदा था। बिग टिकट में समूह बनाकर टिकट लेना आम बात है, जिससे खर्च भी कम होता है और जीतने पर इनाम सभी के बीच बांटा जाता है। यही रणनीति इस बार टिंटू के लिए फायदेमंद साबित हुई।

अपनी जीत के बारे में बताते हुए टिंटू ने कहा कि यह खबर उनके लिए बेहद खुशी भरी थी। उन्हें बिग टिकट के बारे में सोशल मीडिया, दोस्तों और सहकर्मियों से जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हिस्सा लेना शुरू किया। उन्होंने साफ किया कि जीती गई राशि को वह अपने समूह के सभी सदस्यों में बराबर बांटेंगी और आगे भी बिग टिकट में हिस्सा लेती रहेंगी।

इससे पहले भी केरल के एक व्यक्ति की किस्मत यूएई की लॉटरी में चमक चुकी है। इस साल की शुरुआत में बहरीन में मेडिकल सेक्टर में काम करने वाले मनु मोहनन ने बिग टिकट रैफल में 3 करोड़ यूएई दिरहम (करीब 70.56 करोड़ रुपये) जीते थे। उन्होंने प्रमोशनल ऑफर के तहत दो टिकट खरीदे थे, जिसमें उन्हें एक टिकट मुफ्त मिला। लाइव टीवी शो के दौरान जब होस्ट ने उनका नाम पुकारा, तो उन्हें यकीन करने में वक्त लगा और उन्होंने बार-बार पुष्टि की कि यह सच है या नहीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!