गणपति की यहां स्त्री रूप में पूजा की जाती है

Edited By Updated: 02 Jan, 2019 02:26 PM

ganapati is worshiped here in a feminine form

गणपति को पूजने वालों की देशभर में कोई कमी नहीं है, कोने-कोने में इनके कई मंदिर आदि स्थापित हैं, जहां इनके भक्तों इन्हें पूरी श्रद्धा विश्वास से पूजते हैं। इन मंदिरों में इनके विभिन्न रूप स्थापित हैं,

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
गणपति को पूजने वालों की देशभर में कोई कमी नहीं है, कोने-कोने में इनके कई मंदिर आदि स्थापित हैं, जहां इनके भक्तों इन्हें पूरी श्रद्धा विश्वास से पूजते हैं। इन मंदिरों में इनके विभिन्न रूप स्थापित हैं, जिनके पूजन-अर्चन का प्राचीन समय से विधान रहा है। कई लंबोदर के रूप से पूजा जाता है तो कहीं गजानन के रूप में। परंतु आज हम आपको इनके ऐसे रूप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में किसी को नहीं पता होगा। आज हम आपको कुछ ऐसे मंदिरों और भगवान गणेश से जुड़ी ऐसी बात बताने जा रहे हैं जहां पर बप्पा को एक अलग ही अवतार में पूजा जाता है। जी हां देश में गणेश भक्ति की काफ़ी अहमियत है और मान्यता के अनुसार लोग कोई भी शुभ काम करने से पहले बप्पा की ही आराधना करते हैं।

PunjabKesari

भारत में बप्‍पा के ऐसे कई अनोखे मंदिर हैं जिनकी अपनी अलग प्राचीन मान्‍यताएं प्रचलित है। आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे गणेश जी के मंदिर के बारे में बताएंगे जहां गणपति जी की स्त्री अवतार में पूजा होती है। हम जानते हैं ये जानकर आप सब बहुत हैरानी हो जाएंगे, मगर इंटेरनेट से मिली जानकारी के अनुसार ये सच है।

PunjabKesari

बता दें कि, गणेश जी के इस स्त्री अवतार को विनायकी कहा जाता है। काशी और उड़ीसा में गणेश जी के ऐसे स्‍वरूप की पूजा भी होती है। विनायकी देवी अपने एक हाथ में युद्ध परशु और दूसरे हाथ में कुल्‍हाड़ी थामे रहती हैं।

PunjabKesari

पौराणिक कथाओं के अनुसार सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु से लेकर इंद्र तक को किसी न किसी वजह से स्त्री रूप धारण करना पड़ा था। मगर ये बात कम ही लोग जानते हैं कि गणेश जी को भी एक बार स्त्री रुप धारण करना पड़ा था।

PunjabKesari

कहा जाता है कि गणेश के विनायकी रूप की मूर्तियां देश के कई मंदिरों में देखने को मिलती है। जिसमें से तमिलनाडु के चिदंबरम मंदिर, जबलपुर के पास चौसठ योगिनी मंदिर आदि शामिल हैं।
PunjabKesari
भोलेनाथ का ये निवास स्थान भी कहलाता है शक्तिपीठ (VIDEO)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!