Edited By Prachi Sharma,Updated: 07 Dec, 2025 09:11 AM

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ सोमवार को पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाएंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ सोमवार को पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाएंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले में आयोजित तीन दिवसीय गुरमत समागम के भव्य और ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के बाद धन्यवाद देने के लिए यह यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने लाल किले में आयोजित गुरमत समागम की असाधारण सफलता को गुरु साहिब की कृपा बताते हुए कहा कि कार्यक्रम से कुछ दिन पहले हुए एक आतंकी घटना से उपजे भय के माहौल के बावजूद धार्मिक आयोजन में छह लाख से अधिक श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर की उनकी यात्रा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि गुरु परंपरा के प्रति गहरी आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक है।