Kundli Tv- कैसे महाकाली दूर करेंगी अकाल मृत्यु का भय!

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Aug, 2018 01:57 PM

how to overcome famine fear of death

शनिवार दिनांक 18.08.18 सावन के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के उपलक्ष्य में दुर्गाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर दुर्गाष्टमी मनाई जाती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
शनिवार दिनांक 18.08.18 सावन के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के उपलक्ष्य में दुर्गाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। देवी को वार के अनुसार भोग लगाया जाता है। शनिवार होने के कारण इस दिन महादेवी के महाकाली स्वरूप का पूजन किया जाएगा। तंत्र शास्त्र के अनुसार महाकाली दस महाविद्याओं की श्रेणी में पहली महाविद्या मानी जाती हैं। महाकाली समस्त देवों के द्वारा पूजनीय व अनंत सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं। इन्हें मूल प्रकृति भी कहा जाता है। 

PunjabKesari
मूलतः पार्वती ही आदिशक्ति हैं जो संसार में महाकाल शिव के साथ महाकाली रूप में प्रलय तांडव करती हैं। काल अर्थात समय का ईश्वर शिव के महाकालेश्वर स्वरुप को माना गया है तथा काल की शक्ति देवी महाकाली को कहा गया है। तंत्र शास्त्र में महाकालेश्वर व महाकाली का सर्वोच्च स्थान है। 

PunjabKesari
कहा जाता है कि जो महाकाल व महाकाली का भक्त है उसका काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कालिका पुराण के अनुसार महामाया को ही महाकाली बताया गया है। महाकाली का जन्म मधु-कैटभ के नाश के लिए हुआ था। सावन के शनिवार की दुर्गाष्टमी पर महाकाली के विशेष पूजन, व्रत और उपाय से अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है व शत्रुओं का नाश होता है। आप पर किए हुए काले जादू टोने का अंत होता है।

PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: शाम के समय पश्चिममुखी होकर देवी महाकाली का विधिवत पूजन करें। सरसों के तेल का दीप करें, लोहबान की धूप करें, कस्तुरी का इत्र चढ़ाएं, तेज पत्ता चढ़ाएं, सुरमा चढ़ाएं, लौंग, नारियल, काली मिर्च, बादाम चढ़ाएं तथा रेवड़ियों का भोग लगाकर 108 बार विशिष्ट मंत्र जपें। इसके बाद रेवड़ियां प्रसाद स्वरूप में किसी कुंवारी कन्या को बांट दें।


पूजन मुहूर्त: शाम 18:50 से शाम 19:50 तक। 

स्पेशल पूजन मंत्र: क्रीं कुरुकुल्लायै नमः॥


उपाय चमत्कार: 
गुड हैल्थ के लिए: महाकाली पर चढ़े काजल से मस्तक पर तिलक करें। 
PunjabKesari

गुडलक के लिए: महाकाली पर उड़द चढ़ाकर गरीब महिला को दान करें। 

विवाद टालने के लिए: महाकाली पर 6 लौंग चढ़ाकर कर्पूर से जलाएं। 
PunjabKesari

नुकसान से बचने के लिए: महाकाली पर नीले कनेर के फूल चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: महाकाली पर लौंग चढ़ाकर ऑफिस की दराज़ में रखें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: महाकाली पर चढ़ा तेज पत्ता टेक्स्टबुक में रखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: महाकाली पर 11 बादाम चढ़ाकर मजदूरों में बाटें। 
PunjabKesari

पारिवारिक खुशहाली के लिए: शाम के समय घर में लोहबान से धूप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: काले स्केच पेन से लवर का नाम लिखकर महाकाली पर चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: पति-पत्नी काली मंदिर जाकर नारियल चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

भगवान बनाकर भेजते हैं इन 3 नाम वालों की जोड़ियां (देखें VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!