Janmashtami 2020: इस गोपाल स्तुति से करें कान्हा की वंदना, चमक जाएगी आपकी किस्मत

Edited By Jyoti,Updated: 11 Aug, 2020 04:06 PM

janmashtami 2020 gopal stuti in hindi

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण का पूजन-अर्चन तथा दूध से अभिषेक किया जाता है। तो वहीं इस दौरान लोग धूमधाम से श्री कृष्ण का वेलकम करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण का पूजन-अर्चन तथा दूध से अभिषेक किया जाता है। तो वहीं इस दौरान लोग धूमधाम से श्री कृष्ण का वेलकम करते हैं। हालांकि बता दें इस बार ऐसा कर पाना संभव नहीं होगा क्योंकि कोरोना महामारी दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। अब तक देश में 22 लाख से भी ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन को करना ठीक नहीं माना जा रहा क्योंकि इस तरह के धार्मिक आयोजनों में लोगों की भीड़ उमड़ने का अधिक खतरा है। मगर इस दौरान श्री कृष्ण के भक्तों को उनके बाल स्वरूप के दर्शन तथा अभिषेक आदि को लाइव दिखाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने इस बार कान्हा को घर में प्रसन्न करने का निर्णय ले लिया है। ऐसे में इनके लिए ये जानना अधिक आवश्यक हैं कि क्या उनकी पूजन विधि ठीक है या नहीं, तथा उन्हें प्रसन्न करने के लिए किन मंत्रों का या स्तुति का जप करना चाहिए। 

अगर आप भी ऐसी कोई जानकारी जानना चाहते हैं हमारी वेबसाइट को ऐसे ही फॉलो करते रहें, क्योंकि यहां आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी।
PunjabKesari, Gopal Stuti, गोपाल स्तुति, Janmashtami 2020, Janmashtami, Krishna Janmashtami, Sri Krishna Janmashtami 2020, Lord Shri Krishna, Krishna Janmashtami 2020, Krishnashtami, SaatamAatham, Gokulashtami, Yadukulashtami, Srikrishna Jayanti, Sree Jayanti
फिलहाल के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको इस जन्माष्टमी पर बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया को किस स्तुति के जाप से प्रसन्न कर सकते हैं- 

जन्माष्टमी पर पढ़ें गोपाल स्तुति : 

कृष्णाय गोपीनाथाय गोविन्दाय नमो नमः

नमो विश्वस्वरूपाय विश्वस्थित्यन्तहेतवे।
विश्वेश्वराय विश्वाय गोविन्दाय नमो नमः॥1॥

नमो विज्ञानरूपाय परमानन्दरूपिणे।
कृष्णाय गोपीनाथाय गोविन्दाय नमो नमः॥2॥

नमः कमलनेत्राय नमः कमलमालिने।
नमः कमलनाभाय कमलापतये नमः॥3॥

बर्हापीडाभिरामाय रामायाकुण्ठमेधसे।
रमामानसहंसाय गोविन्दाय नमो नमः॥4॥

कंसवशविनाशाय केशिचाणूरघातिने।
कालिन्दीकूललीलाय लोलकुण्डलधारिणे॥5॥

वृषभध्वज-वन्द्याय पार्थसारथये नमः।
वेणुवादनशीलाय गोपालायाहिमर्दिने॥6॥
PunjabKesari, Gopal Stuti, गोपाल स्तुति, Janmashtami 2020, Janmashtami, Krishna Janmashtami, Sri Krishna Janmashtami 2020, Lord Shri Krishna, Krishna Janmashtami 2020, Krishnashtami, SaatamAatham, Gokulashtami, Yadukulashtami, Srikrishna Jayanti, Sree Jayanti

बल्लवीवदनाम्भोजमालिने नृत्यशालिने।
नमः प्रणतपालाय श्रीकृष्णाय नमो नमः॥7॥
नमः पापप्रणाशाय गोवर्धनधराय च।
पूतनाजीवितान्ताय तृणावर्तासुहारिणे॥8॥

निष्कलाय विमोहाय शुद्धायाशुद्धवैरिणे।
अद्वितीयाय महते श्रीकृष्णाय नमो नमः॥9॥

प्रसीद परमानन्द प्रसीद परमेश्वर।
आधि-व्याधि-भुजंगेन दष्ट मामुद्धर प्रभो॥10॥
श्रीकृष्ण रुक्मिणीकान्त गोपीजनमनोहर।
संसारसागरे मग्नं मामुद्धर जगद्गुरो॥11॥

केशव क्लेशहरण नारायण जनार्दन।
गोविन्द परमानन्द मां समुद्धर माधव॥12॥

मान्यता है इस स्तुति के जप से श्री कृष्ण प्रसन्न होते हैं तथा सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। 
PunjabKesari,Gopal Stuti, गोपाल स्तुति, Janmashtami 2020, Janmashtami, Krishna Janmashtami, Sri Krishna Janmashtami 2020, Lord Shri Krishna, Krishna Janmashtami 2020, Krishnashtami, SaatamAatham, Gokulashtami, Yadukulashtami, Srikrishna Jayanti, Sree Jayanti

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!