हर महिला और पुरुष जो सच्चे प्रेम का पाठ पढ़ना चाहते हैं, पढ़ें ये कथा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Jul, 2023 09:15 AM

love story

राज नर्तकी उपरंभा अपने अलौकिक सौंदर्य के लिए दूर-दूर तक मशहूर थी। बड़े-बड़े राजा-महाराजा उसका सामीप्य पाने को तरसते थे। एक दिन उसकी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Love Story: राज नर्तकी उपरंभा अपने अलौकिक सौंदर्य के लिए दूर-दूर तक मशहूर थी। बड़े-बड़े राजा-महाराजा उसका सामीप्य पाने को तरसते थे। एक दिन उसकी नजर मार्ग से गुजरते एक युवा भिक्षुक पर गई, जो असाधारण रूपराशि का स्वामी था। उपरंभा उस पर मुग्ध हो गई। उसने आवाज दी- भिक्षुक ठहरो। अनसुना कर भिक्षुक आगे बढ़ता रहा। कुछ ही पलों में वह उसके सामने थी। उपरंभा ने कहा, ‘‘मैं तुम्हारा सामीप्य और स्वामित्व चाहती हूं।’’

PunjabKesari Love Story

उसने अपने कटाक्षों का सम्मोहन बाण चलाया, ‘‘मैंने तुम्हें स्वीकार किया है, मेरे साथ जीवन के अप्रतिम आनंद का उपभोग करो।’’

भिक्षुक का उत्तर था, ‘‘अभी नहीं।’’

नर्तकी ने पूछा, ‘‘फिर कब आओगे?’’

‘‘मैं उचित समय पर आऊंगा।’’ कहकर भिक्षुक आगे बढ़ गया।

नर्तकी उसके चिंतन में खो गई, उसे लगा आज कोई बड़ी निधि हाथ से छूट गई। समय का चक्र बदला। नर्तकी को गलित कुष्ठ हो गया। शरीर पर घाव हो गए। वह सबकी घृणा का पात्र बन गई। राजाज्ञा से उसे नगर के बाहर आश्रयस्थली में भेज दिया गया। संयोग से भिक्षुक उपगुप्त उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उसके क्रंदन की आवाज सुनकर वह सीधे उसके पास पहुंचे और अपने कमंडल के पवित्र जल से उसका उपचार शुरू किया।

PunjabKesari Love Story

नर्तकी ने पलकें खोलीं, तो भिक्षुक को पहचान लिया। धीमी आवाज में बोली, ‘‘तुम अब आए हो, इस समय मैं तुम्हें क्या दे सकती हूं?’’

भिक्षुक बोला, ‘‘मैं एकदम ठीक समय पर आया हूं।’’

उसके कुछ दिनों के उपचार से वह ठीक हो गई। भिक्षुक के चरणों में गिरकर बोली, ‘‘तुम भिक्षुक के वेश में देवता हो। तुमने मेरी आत्मा को जगा दिया।’’

भिक्षुक बोला, ‘‘मेरी दृष्टि मात्र ऊपरी देह पर नहीं, मैं उसमें विराजित विदेही आत्मा का सत्कार करता हूं।’’ 

PunjabKesari Love Story
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!