जनवरी 2020 में विवाह के लिए शुभ रहेंगी ये तिथियां

Edited By Jyoti,Updated: 05 Dec, 2019 10:59 AM

marriage dates and muhurat of january 2020

कुछ ही दिनों में 2020 साल का आगाज़ होने वाला है। जयोतिष विद्वानों का मानना है कि इस साल यानि 2019 साल के आख़िरी महीने यानि दिसंबर की 16 तारीख़ से विवाह आदि के कार्यों पर रोक लग जाएगी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कुछ ही दिनों में 2020 साल का आगाज़ होने वाला है। जयोतिष विद्वानों का मानना है कि इस साल यानि 2019 साल के आख़िरी महीने यानि दिसंबर की 16 तारीख़ से विवाह आदि के कार्यों पर रोक लग जाएगी। जो अगले साल मे हटेगी। बता दें ये रोक सूर्य के धनु में प्रेवश करने से लगती है। ऐसा माना जाता है कि इसके बाद सभी तरह के मांगलिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं। जिसका पुन: प्रारंभ मकर संक्रांति के अगले दिन से होता है। कहा जाता है शादी ब्याह के लिए सूर्य का मज़बूत होना ज़रूरी होता है। परंतु सूर्य धनु और मीन राशि में जाते ही कमज़ोर हो जाता है। जिस दौरान शादी और अन्य मांगलिक कार्य करना अच्छा नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस अवधि को खलमास या मलमास के नाम से जाना जाता है।
PunjabKesari, 2020 year, 2020 Calendar, 2020 January, hindu marriage dates2020, hindu marriage dates in january 2020, marriage dates in 2020 hindu calendar,shubh muhurat for marriage ceremony 2020, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra
तो आइए जानते हैं अगले साल यानि 2020 के पहले महीने जनवरी में विवाह आदि के लिए शुभ तिथि कब-कब पड़ रही है। साथ ही जानेंगे शुभ मुहूर्त भी-

जनवरी शुभ विवाह मुहूर्त-
15 जनवरी 2020, बुधवार, सुबह 07:15 ए एम से रात 09:14 पी एम तक, नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी, तिथि: पंचमी और षष्ठी।

16 जनवरी 2020, बृहस्पतिवार, रात 08:32 पी एम से 02:31 ए एम, जनवरी 17 तक, नक्षत्र: हस्त, तिथि: सप्तमी।

17 जनवरी 2020, शुक्रवार, रात 1:13 ए एम से जनवरी 18 सुबह 07:15 ए एम तक। नक्षत्र: स्वाती, तिथि: अष्टमी और नवमी।

18 जनवरी 2020, शुनिवार, सुबह 07:15 ए एम से दोपहर 12:26 पी एम तक, नक्षत्र: स्वाती, तिथि: नवमी।
PunjabKesari, 2020 year, 2020 Calendar, 2020 January, hindu marriage dates2020, hindu marriage dates in january 2020, marriage dates in 2020 hindu calendar,shubh muhurat for marriage ceremony 2020, Jyotish Gyan, Jyotish Shastra
20 जनवरी 2020, सुबह 07:59 ए एम से 11:30 पी एम तक, नक्षत्र: अनुराधा, तिथि: एकादशी

29 जनवरी 2020, बुधवार, दोपहर 12:14 पी एम से 07:11 ए एम, जनवरी 30 तक, नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद, तिथि: पंचमी

30 जनवरी 2020, बृहस्पतिवार, सुबह 07:11 ए एम से 07:10 ए एम, जनवरी 31 तक, नक्षत्र: उत्तर भाद्रपद और रेवती, तिथि: पंचमी और षष्ठी

31 जनवरी 2020, शुक्रवार, सुबह 07:10 ए एम से 11:26 ए एम तक, नक्षत्र: रेवती, तिथि: षष्ठी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!