P Alphabet 2025 Horoscope: P नाम वालों वर्ष 2025 आपके लिए है बेहद खास

Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Aug, 2024 12:04 PM

2024 आधा बीत चुका है और सब लोग 2025 को जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। बहुत सारे जातक ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी राशि के बारे में नहीं पता। आज बात करेंगे कि P नाम वालों के लिए 2025 कैसा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

P Alphabet 2025 Horoscope: 2024 आधा बीत चुका है और सब लोग 2025 को जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। बहुत सारे जातक ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी राशि के बारे में नहीं पता। आज बात करेंगे कि P नाम वालों के लिए 2025 कैसा रहने वाला है और क्या है उनकी राशि ? 

यदि आपका नाम  P से शुरू होता है तो आपकी राशि कन्या बनती है। आज बात करेंगे 2025 कन्या राशि के लिए कैसा रहेगा।

1 जनवरी के दिन शनि की स्थिति आपकी कुंडली में शनि शुभ गोचर में चल रहे हैं। छठे भाव का गोचर पाप ग्रह का शुभ होता है। यहां पर शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में हैं। रोग , ऋण, शत्रु वाले भाव में शुभ गोचर में है। शनि यहां पर अच्छे रिजल्ट दे रहे हैं। यहां पर शनि की स्थिति बदल जाएगी। 29 मार्च को शनि आ जाएंगे आपके सप्तम भाव में। सप्तम भाव में शनि का गोचर शुभ नहीं होता हालांकि ये अशुभ भी नहीं हैं। गुरु का गोचर गुरु आपके लिए इस समय शुभ गोचर में चल रहे हैं। गुरु आपकी कुंडली में नाइंथ हाउस में गोचर कर रहे हैं। नाइंथ हाउस के कारक गुरु होते हैं। नाइंथ हाउस भाग्य स्थान होता है, यहां पर 1 जनवरी से लेकर 15 मई तक गुरु यहीं पर रहेंगे। साल की शुरुआत में शनि और गुरु की ब्लेसिंग्स भी आपके साथ रहेंगी।

पहले चार महीने लगभग आपके ठीक रहने वाले हैं। उसके बाद चीजें थोड़ी सी बदलेंगी। आपकी कुंडली में केतु का गोचर चंद्रमा के ऊपर से हो रहा है। राहु सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं, ये गोचर अच्छा नहीं होता। केतु जब चंद्रमा के ऊपर से गोचर करते हैं तो आपको थोड़ा सा मानसिक तौर पर डिस्टर्ब करते हैं। यह स्थिति अच्छी नहीं है। यह आगे बदल जाएगी 29 मई को, केतु का गोचर आपके 12वें भाव में चला जाएगा। हालांकि 12वें का केतु का गोचर अच्छा नहीं होता लेकिन राहु यहां पर छठे आ जाएंगे।गुरु आगे चले जाएंगे 15 मई को और दशम भाव में गोचर करना शुरू करेंगे। इसके साथ ही आपकी कुंडली में जब ये तीनों ग्रह गोचर कर जाएंगे, तो कुंडली के चार भाव एक्टिव हो जाएंगे। इन चार भावों से संबंधित आपको रिजल्ट डेफिनेटली मिलेंगे।

गुरु को राहु देखेंगे जो ग्यारहवें भाव में आएंगे। गुरु की दृष्टि नौवें भाव। गुरु और शनि दोनों इस भाव को एक्टिव करेंगे। गुरु दशम में गोचर करेंगे तो पांचवी दृष्टि से आपके धन भाव को देखेंगे, धन भाव एक्टिव हो जाएगा। इसके अलावा आपकी कुंडली में 11थ हाउस भी एक्टिव होगा क्योंकि जब राहु देख रहे हैं ग्यारहवें में बैठकर गुरु को। गुरु भी राहु को देख रहे हैं तो यह भाव भी आपका एक्टिव हो जाएगा।  आपकी कुंडली में छठा भाव एक्टिव है, दूसरा भाव एक्टिव है, चौथा भाव एक्टिव है, दसवां भाव एक्टिव है। ये भाव आपकी कुंडली में एक्टिव रहेंगे। गुरु यहां पर आकर अपनी ब्लेसिंग्स देंगे। कारोबार के लिहाज से एक चीज का जरूर ध्यान रखें कि आपके खिलाफ कोई साजिश जरूर कर सकता है। इकोनॉमिक ट्रायंगल का एक्टिव होना गुरु के द्वारा ये बहुत अच्छी स्थिति है,  गुरु आपको बहुत फायदा देंगे। जब गुरु दसवें में बैठते हैं तो वो छठे को देखते हैं। छठा भाव आपके कर्म का भाग्य होता है।  धन भाव के ऊपर गुरु की दृष्टि है।  यह आपको डेफिनेटली धन लाभ भी देगा, आपके कारोबार में भी वृद्धि करेगा। आप जो भी काम करेंगे पूरी मेहनत के साथ करेंगे।हेल्थ को लेकर दिक्कत आ सकती है। छठा भाव दो महीने तक आपके लिए अच्छे प्रभाव में नहीं रहेगा। छठे भाव का स्वामी राहु के साथ गोचर करेगा।

छठे भाव का स्वामी शनि आपका राहु-केतु एक्सेस में आ जाएगा। आपको हेल्थ को लेकर बहुत ध्यान रखना पड़ेगा। यह दो महीने आपके पार्टनर की हेल्थ के लिए भी अच्छे नहीं है। अपनी हेल्थ को लेकर थोड़ा सा जरूर ध्यान रखना पड़ेगा। किसी की भी गारंटी नहीं लेनी। 29 मार्च को ग्रहण लगना है और पांच ग्रह इस ग्रह के प्रभाव में होंगे। सप्तम भाव पार्टनर का भाव है। बिजनेस पार्टनर से धोखा मिलेगा। बिजनेस पार्टनर से कोई विवाद हो सकता है। लाइफ पार्टनर से कोई विवाद हो सकता है। लाइफ पार्टनर की हेल्थ को लेकर कोई इशू हो सकता है। ये चीजें हो सकती हैं जब ये ग्रहण लगेगा। गुरु का केंद्रीय प्रभाव सप्तम के ऊपर रहेगा जब गुरु गोचर कर जाएंगे दशम भाव में। पंचम भाव का स्वामी शनि बनता है वो भी राहु के एक्सेस में आएंगे। शनि जब आपकी कुंडली में सप्तम भाव में आएंगे तो आपके नाइंथ हाउस को देखेंगे। नाइंथ हाउस अध्यात्म का भाव होता है ऐसी स्थिति में कन्या राशि के उन जातकों को समस्या हो सकती है। जो अध्यात्म की तरफ जाना चाहते हैं वहां पर फोकस में डिस्टरबेंस हो सकता है। प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा।

शनि की दृष्टि आपकी राशि के ऊपर रहेगी, आपको थोड़ा सा सुस्त कर सकती है। यहां पर 2025 आपके लिए प्रॉपर्टी बनाने वाला साल है। चौथा भाव एक्टिव रहेगा। गुरु और शनि की दृष्टि यहां पर जा रही है। तो 2025 में खास तौर पर 29 मई के बाद कोई न कोई प्रॉपर्टी भी आप बना सकते हैं।  जो कन्या राशि के जातक हैं उनके लिए शनि वह छठे भाव के स्वामी हैं। किसी की गारंटी न लें। संतान पक्ष की तरफ से थोड़े परेशान रहेंगे। गुरु की कृपा आपके ऊपर होने वाली है। राहु आपके ऊपर अच्छा प्रभाव डालेंगे क्योंकि छठे भाव में हैं। छठे भाव का राहु अच्छा होता है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!